बिजली दरों में 3 रुपए प्रति यूनिट की कटौती चन्नी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: दलजीत सिंह आहलूवालिया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बिजली दरों में की गई कटौती को लेकर लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसे पंजाब की प्रगति में मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों की जिंदगी सुगम होगी और उन्हें महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत मिलेगी।

आहलूवालिय ने कहा कि बिजली की दरों में तीन रुपए प्रति यूनिट की कटौती बहुत बड़ा निर्णय है, जिससे पूरे देश में पंजाब में बिजली सबसे सस्ती हो गई है। इसके पहले सरकार ने दो किलोवाट तक के सभी लंबित बिजली बिल माफ भी कर दिए थे, साथ ही एक किलोवाटर तक के कनेक्शन वाले गरीब लोगों के बिजली बिल माफ करके गरीब व जरूरतमंद तबके को एक राहत दी थी।

सरकारी मुलाजिमों को भी सौगात

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए ये निर्णय दीवाली का एक बड़ा तोहफा है। इसी तरह सरकारी मुलाजिमों के डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी करके उन्हें भी एक बड़ी राहत प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लगातार गरीब हितैषी निर्णय ले रहे हैं, उससे सभी राजनीतिक दलों के मुंह बंद हो गए हैं। पंजाब में एक बार फिर से कांग्रेस की बयार बहने लगी है और निसंदेह अगली सरकार भी कांग्रेस की बनेगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *