श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर खेती कानून वापस लेकर प्रधानमंत्री जी ने दिया खुशियों का तोहफा – केडी भंडारी
डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर
पिछले 1 साल से तीनों कृषि कानून के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की आज बहुत बड़ी मांग पूरी हुई। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेती कानून को वापस लेने की घोषणा की।
जालंधर नार्थ के पूर्व विधायक और पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता केडी भंडारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून को खत्म करके हम सभी के लिए बहुत ही खुशी भरा दिन लाया गया है।
पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज आपने पंजाब वासियों को श्री गुरु नानक देव जी के उत्सव पर बहुत बड़ा तोहफा दिया है। जिसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं।
खुशहाली के लिए हमेशा तत्पर रहते
केडी भंडारी ने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस दिन से देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली है उन्होंने देश के हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए कार्य किया है आज का किया गया फैसला इस बात का प्रतीक है कि श्री नरेंद्र मोदी जी पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
भंडारी ने कहा पंजाब के लोगों ने हर पार्टी की सरकार देखी है लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी की 2022 में सरकार बनेगी जिसके बाद श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पंजाब की तरक्की खुशहाली और उन्नति के लिए भाजपा रिकॉर्ड कार्य करेगी और पंजाब को भारत में तरक्की के रूप में राज्य नंबर 1 के पर लेकर जाएगी।
PM मोदी का बड़ा फैसला। तीनों कृषि कानून वापस, देखें
https://youtu.be/u3-sKfy6JAI







