रजनीश शुक्ला
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर जिमखाना क्लब का चुनाव 19 दिसंबर को होगा। इसके लिए 5 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव में 3778 मैंबर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। यह फैसला जिमखाना क्लब की एनुअल जनरल मीटिग (एजीएम) में लिया गया। मीटिग में 19 दिसंबर को क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा पर मोहर लग गई। पांच से दस दिसंबर तक उम्मीदवारों की नामांकन की प्रक्रिया होगी।
मीटिंग में फैसला लिया गया कि जूनियर उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष सहित दस कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर मतदान किया जाएगा। क्लब के प्रधान व डिविजनल कमिश्नर वीके मीणा ने यह जानकारी दी। एजीएम में वर्किंग कमेटी के सचिव तरुण सिक्का ने क्लब में किए कार्य का ब्यौरा दिया।
बैलेंस सीट का मुद्दा गरमाया
एजीएम में बैलेंस शीट का मुद्दा गर्माया रहा। इसे लेकर कई सदस्यों ने सवाल उठाए। सदस्यों का कहना था कि कोरोना काल के दौरान सभी सालों की बैलेंस शीट सदस्यों को उपलब्ध नहीं करवाई गई है। उसके बिना एजीएम का क्या मतलब है। चुनाव अधिकारी जयइंद्र सिंह ने कहा कि क्लब के 3778 सदस्य उम्मीदवारों को मतदान करेंगे।
वहीं, क्लब के प्रेसिडेंट वीके मीणा व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि अगर कोई सदस्य बकाया राशि न देने पर वोट के अधिकार से वंचित रह गए है तो वे अधिकार प्राप्त करने के लिए अपील कर सकते है। क्लब सदस्य एसवी हंस ने कहा कि अगर क्लब में काम हुआ तो टीम को प्रोत्साहित करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों को एजीएम में डिस्कस नहीं करना चाहिए। अगर कोई घोटाला हुआ तो एजीएम के सामने रख सकते है।
बैलेंस सीट पर डिबेट की मांग
क्लब के पूर्व सचिव कुकी बहल ने कहा कि वर्ष 2018-19 की बैलेंस शीट सदस्यों को न मिलना क्लब कमेटी द्वारा की गई गलती है। गलती को सुधारा जाना चाहिए। क्लब के सदस्य आरके गांधी ने कहा कि दीपावली व नए वर्ष पर सदस्य की जेबखर्ची से ही फोटो वाला फ्रेम भेजा गया। चुनाव होते है, डेकुरम नहीं रहता है। पार्टी का दौर चलता है। चुनाव को लेकर डिबेट होनी चाहिए।
क्लब सदस्य चरणजीत सिंह मैंगी ने कहा कि क्लब में होने वाले काम के चलते ग्रीनरी को नुकसान न पहुंचाया जाए। क्लब के बनने वाले नए सदस्यों को फीस में डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन पुराने सदस्य के पारिवारिक सदस्य को क्लब का सदस्य बनने पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। क्लब के साथ सरकारी कोठी खाली पड़ी है।
हुस्न की जाल में फंसा कर ये लड़कियां करती हैं ब्लैकमेल
https://youtu.be/SVKIIxTiNrk