डेली संवाद, जालंधर
जालंधर जिमखाना क्लब के चुनाव के ऐलान के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं। खासकर सैक्रेटरी पद को लेकर लाबिंग और पावर के साथ पैसे बहाने के लिए पांच लोग तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक अपने वायदे से मुकर रहे तरुण सिक्का को धीरज सेठ इस बार बड़ी चुनौती दे सकते हैं। वहीं, सिक्का के मार्गदर्शक रहे राजू विर्क इस बार खुद सैक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैंष
पिछले इलेक्शन में धीरज सेठ ग्रुप ने तरुण सिक्का को इस शर्त पर समर्थन दिया था कि अगली बार यानि इस बार धीरज सेठ को सैक्रेटरी बनाया जाएगा। लेकिन अब जब इलैक्शन का समय आया तो तरुण सिक्का अपनी शर्त भूलकर दोबारा सैक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं। सिक्का का तर्ज है कि कोविड के कारण उन्हें काम करने का मौका नहीं मिल सका।
धीरज सेठ ग्रुप लड़ेगा सैक्रेटरी पद पर चुनाव
जिससे नाराज धीरज सेठ ग्रुप इस बार सैक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया। धीरज सेठ के साथ गोरा और कुक्की बहल जैसे दिग्गज मैंबरों को साथ है। वहीं, तरुण सिक्का इस बार कमजोर पड़ते दिख रहे हैं। क्योंकि उनका साथ इस बार राजू विर्क का नहीं मिल रहा है, क्योंकि राजू विर्क खुद चुनाव लड़ने वाले हैं।
इसके अलावा पिछले 10 साल से क्लब कार्यकारिणी में मात्र एक महिला पदाधिकारी अनु माटा ने भी सैक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ने का पूरा मन बनाया है। अनु माटा के मैदान में आने पर कुछ पांच लोग इस पद के लिए मैदान में होंगे। फिलहाल सभी संभावित प्रत्याशी लाबिंग में जुटे हैं। देखना यह है कि पांच दिसंबर को कौन-कौन नामांकन करता है।
जिमखाना क्लब का चुनाव 19 दिसंबर को
आपको बता दें कि जिमखाना क्लब का चुनाव 19 दिसंबर को होगा। इसके लिए 5 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव में 3778 मैंबर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। यह फैसला जिमखाना क्लब की एनुअल जनरल मीटिग (एजीएम) में लिया गया। मीटिग में 19 दिसंबर को क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा पर मोहर लग गई। पांच से दस दिसंबर तक उम्मीदवारों की नामांकन की प्रक्रिया होगी।
हुस्न की जाल में फंसा कर ये लड़कियां करती हैं ब्लैकमेल
https://youtu.be/SVKIIxTiNrk







