पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर भाटिया ने वेस्ट हलके के वार्ड-45 में 60 साल पुरानी समस्या को करवाया हल, लोगों ने भाटिया दंपति का किया धन्यवाद

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
वार्ड-45 के बाग आहलूवालिया में ढंडार मंदिर रोड का 60 साल पुराने मसले को पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और उनकी पत्नी व पार्षद जसपाल कौर भाटिया ने हल करवाया। भाटिया दंपति द्वारा मसले हल करवाने को लेकर कमलिया मोहल्ले के लोगों ने भाटिया दंपति का धन्यवाद किया।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि उनके इलाके के कमलिया मोहल्ले में पिछले 60 साल से बरसाती पानी का बड़ा मुद्दा बना था। बरसाती सीवर बिछने के बाद अब इस इलाके में पानी का जमाव नहीं होगा। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। आज इस काम भाटिया दंपति ने उद्घाटन किया।

इस मौके पर अशोक चड्ढा, अमृतपाल भाटिया, पवन प्रभाकर, सुधीर नारंग, गुरबख्श सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, हरजिंदर सिंह, सोनू वाल्मीकि, रंजीत कौर, मनजिंदर कौर भाटिया, सोनिया अरोड़ा, रीता गांधी आदि मौजूद थे।

करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मॉडल के फोटोशूट पर बवाल, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=H-p1pitqzKo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *