नगर निगम की टीम ने भाजपा नेता अमरजीत अमरी की कामर्शियल इमारत को तीसरी बार किया सील, शिकायतकर्ता बोले- FIR दर्ज हो

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी की इमारत को आज फिर से नगर निगम के अधिकारियों ने सील कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने तीसरी बार भाजपा नेता की कामर्शियल इमारत को अवैध बताकर सील किया है। इससे पहले ऊपर के कुछ फ्लोर को सील किया गया था, उसके बाद निगम टीम ने पूरी इमारत ही सील कर दिया था। लेकिन इसमें निर्माण चल रहा था।

इसके बाद शिकायतकर्ता कुलदीपक सिंह ने नगर निगम के कमिश्नर को फिर से शिकायत की। कुलदीपक सिंह की शिकायत पर आज सुबह नगर निगम की टीम ने फिर से पूरी इमारत सील कर दी है। मौके पर सील लगाने पहुंचे एटीपी राजिंदर शर्मा ने कहा है कि कमिश्नर के आदेश पर सील लगाई गई है।

राजिंदर शर्मा ने इमारत को सील कर दिया

शिकायतकर्ता कुलदीपक सिंह ने बताया कि लाडोवाली रोड पर सैंट्रल टाउन में अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया गया। कुछ आर्कीटेक्ट ने मिलकर नगर निगम के खजाने को लाखों रुपए का चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि शिकायत पर ATP राजिंदर शर्मा ने इमारत को सील कर दिया था, लेकिन अब फिर से वहां निर्माण शुरू हो गया था।

इसके बाद कुलदीपक सिंह ने नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से शिकायत करते हुए कहा कि इस नाजायज इमारत को पूरी तरह से सील किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां मलबा हटाकर ऊपरी मंजिलों का निर्माण किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद आज सुबह एटीपी राजिंदर शर्मा और उनकी टीम ने इमारत को फिर सील कर दिया।

अमरी बोले – वन टाइम सैटलमेंट में केस

हालांकि कुलदीपक सिंह से की मांग की है कि बार-बार अवैध निर्माण को लेकर भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। वहीं, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी ने कहा है कि उन्होने वन टाइम सैटलमेंट के लिए फाइल जमा की है। इसके लिए जितनी फीस बनती है, वह जमा करवाने को तैयार हैं। बिल्डिंग में कोई नाजायज निर्माण नहीं हो रहा है। जो मलबा पड़ा है, वह पुराना है।

डेरे के बाबा की लड़की के साथ शर्मनाक करतूत, देखें

https://youtu.be/NWPUhXH8Pts















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *