डेली संवाद, नई दिल्ली | France Business Visa: फ्रांस हमेशा से नई खोजों और कारोबार शुरू करने वालों का केंद्र रहा है। वहां कारोबार करना आसान हो और दुनियाभर के टैलेंटेड लोगों को फ्रांस में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिले, इसके लिए फ्रांस (France) सरकार ने एक खास वीजा प्रोग्राम शुरू किया है। इस कार्यक्रम को “फ्रेंच टेक वीजा फॉर फाउंडर्स” कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट, महाराष्ट्र में बाढ़, पढ़ें पंजाब में कब होगी बारिश
आसानी से मिलेगा France Visa
यह वीजा प्रक्रिया काफी आसान है। इस प्रोग्राम के तहत दुनियाभर के जो लोग फ्रांस (France) में अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, उन्हें “टैलेंट पासपोर्ट” नाम का एक खास परमिट मिलता है, जो उन्हें कई सालों तक फ्रांस में रहने की इजाजत देता है।
जानिए क्या-क्या मिलेंगे आपको फायदे
वरुण सिंह जो XIPHIAS इमिग्रेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, उन्होंने FinancialExpress।com को बताया कि “फ्रांसीसी स्टार्टअप वीजा कार्यक्रम उद्यमशीलता को बढ़ावा देता है। ये प्रोग्राम आसान प्रक्रिया मुहैया कराता है, जिससे फ्रांस में बिजनेस शुरू करना काफी सरल हो जाता है। फ्रांस की मजबूत अर्थव्यवस्था, कारोबार करने के अनुकूल माहौल और अच्छी जीवनशैली इसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं के लिए आकर्षक बनाती है। ये वीजा प्रोग्राम फ्रांस को उद्यमियों के लिए और बेहतर विकल्प बनाता है। इससे ना सिर्फ नए बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा बल्कि नए आइडियाज को भी प्रोत्साहन मिलेगा।”
किसे मिलेगा ये वीजा?
वरुण सिंह के अनुसार ये वीजा खासतौर पर टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्रों के लिए है। ये वीजा तीन तरह के लोगों को दिया जा सकता है:
- वो लोग जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं।
- किसी टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी।
- वो लोग जो किसी टेक्नोलॉजी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं।
लेकिन इस वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ शर्ते हैं। स्टार्टअप शुरू करने वाले को ये बताना होगा कि उनका बिजनेस आइडिया नया और इनोवेटिव है। साथ ही ये भी दिखाना होगा कि उनके पास हर साल खर्च चलाने के लिए पर्याप्त पैसा है।
स्टार्टअप वीजा के फायदे
फ्रांसीसी स्टार्टअप वीजा कार्यक्रम कई तरह के फायदे देता है। इस वीजा के तहत आप अपने परिवार के लोगों को भी अपने साथ फ्रांस ला सकते हैं और कोई भी व्यापार, उद्योग या खेती का काम शुरू कर सकते हैं। ये कार्यक्रम खासतौर पर उन उद्यमियों के लिए फायदेमंद है जो फ्रांस और यूरोप के बाजार में अपना बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं।
आसान प्रक्रिया, जल्दी मिलेगा वीजा
वीजा प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया है। सबसे पहले आपको किसी ऐसे इनक्यूबेटर या एक्सेलरेटर को अप्लाई करना होता है जो फ्रेंच टेक वीजा पार्टनर हो। इसके बाद ये बताना होता है कि आपका बिजनेस आइडिया कितना इनोवेटिव है और फिर लंबे समय के लिए वैध “टैलेंट पासपोर्ट” वीजा के लिए आवेदन करना होता है।
उद्यमशीलता को बढ़ावा
कुल मिलाकर, फ्रांसीसी स्टार्टअप वीजा कार्यक्रम उद्यमशीलता की भावना को काफी बढ़ावा देता है। ये प्रोग्राम उन अंतरराष्ट्रीय उद्यमियों को फ्रांस में अपना बिजनेस शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में काफी मदद करता है।