डेली संवाद, सुनाम ऊधम सिंह वाला
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि अगर जलियांवाला हत्याकांड के लिए जनरल डायर ज़िम्मेदार था तो बरगाड़ी मामले में बेकसूर और शांतमयी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के लिए बादल क्यों नहीं हैं। यहां सुनाम की अनाज मंडी में एक विशाल जलसे को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि हमारे महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लेने के लिए सालों तक इन्तज़ार किया था, जहां जनरल डायर के हुक्मों पर अंग्रेज़ों द्वारा सैंकड़े बेगुनाहों को शहीद कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि बरगाड़ी मामले में शांतमयी ढंग से शब्द गाायन कर रहे निहत्थे सिख गोलीबारी में मारे गए थे और इस घटना के लिए अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल ही ज़िम्मेदार हैं। शहीद ऊधम सिंह के आज़ादी संघर्ष में डाले योगदान को नमन करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह को जन्म देने वाली इस धरती के लिए उनका सिर श्रद्धा से झुकता है और उनको इस बात पर गर्व है कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान सुनाम ऊधम सिंह वाला में स्माकर बन गया है।
बादलों ने सरकारी खजाने को लूटा
उन्होंने बताया कि उस समय वह पर्यटन मंत्री थे और दमन थिंद बाजवा ने उनके पास पहुँच करके स्मारक की मंज़ूरी के लिए विनती की थी जिसके उपरांत यह स्मारक निर्मित किया गया मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही संगरूर शहर के नज़दीक गाँव बडरुक्खां में शेए-ए -पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेगी और इस सम्बन्धी तैयारियाँ पहले ही ज़ोरों पर हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के आम लोगों को पेश समस्याओं को हल करने के लिए सक्रियता से जुटी हुई है जो कि हाल ही के फ़ैसलों से स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पिछले समय में बादलों ने सरकारी खजाने को लूटा और मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के तुरंत बाद उन्होंने नये बने कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग को बादलों के अवैध ट्रांसपोर्ट कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने कैबिनेट साथी की सराहना करते हुये कहा, ‘मैंने राजा वड़िंग को कहा कि मैं बादलों की अवैध बसों को थानों में देखना चाहता हूं। उन्होंने इसी अनुसार कार्यवाही की और पूरी तनदेही से अवैध बसों का पता लगाया और डिफालटरों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही की।’ सुखबीर सिंह बादल पर निशाना लगाते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि वह उनकी कार्यवाहियों की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु वह लोगों का भरोसा जीतने में बुरी तरह असफल रहे हैं, जिनको उसने अपने कार्यकाल के दौरान बेरहमी से लूटा है।
मजीठिया के खि़लाफ़ एफआईआर दर्ज करके अकाली नेता की नींद उड़ा दी
‘आप’ नेता केजरीवाल को बाहरी व्यक्ति बताते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब शामलाट नहीं है और पंजाब निवासी कभी भी किसी बाहरी व्यक्ति को पंजाब की सत्ता पर काबिज़ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने नशे के मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से बिना शर्त माफी माँगी थी परन्तु उनकी सरकार ने मजीठिया के खि़लाफ़ एफआईआर दर्ज करके अकाली नेता की नींद उड़ा दी है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने सुनाम और लोंगोवाल में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को अपग्रेड करने का ऐलान करते हुये कहा कि उनकी सरकार ने सुनाम हलके की सड़कों के नवीनीकरण के लिए 7करोड़ रुपए भी मंज़ूर किये हैं। उन्होंने सुनाम की पंचायतों को ‘पंजाब निर्माण प्रोग्राम’ के अंतर्गत विकास ग्रांटें के चैक भी सौंपे। उन्होंने जिले के कस्बा लैहरा की रहने वाली एक जरूरतमंद महिला किरणा रानी को 1लाख रुपए की वित्तीय सहायता का चैक भी दिया।







