क्राइम न्यूज: AGI के जालंधर हाईट्स के फ्लैट्स में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने मारा छापा

Daily Samvad
1 Min Read

jalandhar hights

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में 66 फुटी रोड स्थित एजीआई के जालंधर हाईट्स के फ्लैट में गंदा काम चल रहा था। जालंधर हाईट्स-1 में सीआईए स्टाफ की टीम ने रेड करके 4 बुकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पैसे, लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ है। ये बुकी एलजी गैंग के हैं और उसका सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

फिलहाल टीम चारों को पकड़कर ले जा रही है। कुछ देर में पूरा खुलासा होगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लैटों में एलजी गैंग के बुकी बैठे हैं और भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। पुलिस ने रेड करके 4 बुकी पकड़ लिए हैं।

हालांकि इस दौरान पुलिस अफसरों को कई लोगों के फोन आने शुरू हो गए। कहा जा रहा है कि मामले को दबाने के लिए प्रेशर भी डाला जा रहा है। फिलहाल सीआईए स्टाफ का कहना है कि इस बारे में जल्द खुलासा करेंगे। हालांकि अभी तक पुलिस  ने बुकी के नाम नहीं बताए हैं।

जालंधर कैंट के प्रत्याशी परगट सिंह ने बीच सड़क लगाई दौड़, अपने साथ बुजुर्गों को भी दौड़ाया। देखें VIDEO

https://youtu.be/aiDGWW7g3z4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *