जालंधर में अवैध शराब के साथ ‘काला’ गिरफ्तार, इस पार्टी से जुड़ रहा है नाम, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

illegal wine

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पुलिस ने अवैध शराब की एक खेप पकड़ी है। कहा जा रहा है कि ये शराब आम आदमी पार्टी के एक वर्कर के घर से बरामद हुई है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम शामलाल काला बताया जा रहा है। चर्चा यह है कि वर्कर के घर प्रत्याशी ने शराब की बोतलें रखवाई थीं। फिलहाल पुलिस ने अभी किसी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया है, लेकिन हलके में शराब सप्लाई को लेकर नेता का नाम चर्चा में आ गया।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शामलाल काला के घर पुलिस ने छापा मारकर शराब की कई बोतलें बरामद की है। चर्चा यह है कि काला आम आदमी पार्टी का वर्कर है। मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस ने शराब समेत दोषियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।

उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस थाने में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है। लेकिन पुलिस ने साफ कहा है कि किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस अभी कुछ जगहों पर और छापेमारी करेगी।

जालंधर कैंट के प्रत्याशी परगट सिंह ने बीच सड़क लगाई दौड़, अपने साथ बुजुर्गों को भी दौड़ाया। देखें VIDEO

https://youtu.be/aiDGWW7g3z4













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *