Punjab Election: अकाली दल के प्रत्याशी के बेटे ने किया बवाल, पोस्टर लगा रहे समर्थक को पीटा, FIR दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बठिंडा
पंजाब के बठिंडा में यूथ अकाली दल के कोआर्डिनेटर दीनव सिंगला और उनके साथियों ने कांग्रेस के पोस्टर लगा रहे एक मजदूर की बुरी तरह से पिटाई की। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। दीनव सिंगला शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज और बठिंडा शहरी सीट से अकाली दल के उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला के बेटे हैं। कैंट पुलिस ने दीनव और उसके साथियों पर केस दर्ज कर लिया है।

उधर, रोजगार पर पूछे गए एक महिला के सवाल पर पंजाब के कृषि मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा भड़क गए। मंत्री ने यहां तक कह दिया कि मैं नौकरी जाकर देनी है किसी को। बच्चे पढ़े-लिखे हैं तो जाकर रोजगार ढूंढे। बहस के दौरान नौकरी की बात सुनकर मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा ने कहा कि चल ऐसा कर, मैं इलेक्शन नहीं लड़ता, तू नौकरी छोड़ दो, बोल, मैं लोगों के सामने बात करता हूं।

चल अगर मैंने इनवेस्ट पंजाब में 164 यूनिट दिखा दिए, आज गोबिंदगढ़ में कम से कम पहले 45 हजार के मुकाबले 92 हजार प्रवासी लेबर है। इस पर महिला ने पूछा कि पंजाबियों को क्या मिला?। जिसे सुनकर मंत्री भड़क उठे और कहा कि नौकरी मैं जाकर देनी है। बच्चे पढ़े-लिखे हैं, जाकर रोजगार ढूंढे। इस पर महिला ने कहा कि बच्चे विदेश जा रहे हैं।

पंजाब पुलिस के पूर्व अफसर और AAP के प्रत्याशी कुंवर विजय प्रताप सिंह पर लगा सनसनीखेज आरोप, देखें

https://youtu.be/j4Q4ssWLJ4E















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *