डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। यहां पीपीआर ग्रुप के मालिक के बेटे व होटल डेज और रमाडा होटल के मालिक प्रिंस चोपड़ा को जान से मारने की कोशिश की गई है। एक युवक ने प्रिंस चोपड़ा की कार पर पैट्रोल छिड़कर कर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान प्रिंस चोपड़ा के बाउंसर ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक के बेटे व डेज होटल के मालिक प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि वे कार में बैठकर जा रहे थे। गुरु नानक मिशन चौक के पास लाल बत्ती पर उनकी कार रुकी थी, इतने में पीछे से एक युवक ने आकर उनकी कार पर बोतल से पैट्रोल छिड़कने लगा। इस पर उनके बाउंसर ने कार से उतर कर उसे पकड़ा।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम रिंकू बताया है, उसका कहना था कि उसके भाई ने ऐसा करने को कहा था। वह खुद को टांडा रोड जालंधर का रहने वाला बता रहा है। फिलहाल युवक पुलिस की हिरासत में है।
सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक के बेटे को जान से मारने की कोशिश, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=W1Y6kbmQfsw







