कई राज्यों में नंदी के दूध पीने का दावा, मूर्ति के आगे चम्मच लिए खड़े रहे लोग, मंदिरों में उमड़ी भीड़

Daily Samvad
3 Min Read

कानपुर। कई साल बाद एक बार फिर नंदी के दूध पीने की अफवाह फैल रही है। सबसे पहले कानपुर देहात के सिकंदरा में यह मैसेज वायरल हुआ। लोग मंदिरों में पहुंच कर नंदी को दूध पिलाने की कोशिश करने लगे। कुछ देर बाद फतेहपुर में अफवाह फैली। रात होते-होते बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, पश्चिम उप्र के संभल से पूर्वांचल में बनारस तक यह अफवाह तेजी से फैल गई। कई जिलों में देर रात तक मंदिरों में भीड़ है।

कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे के सूर्या तिराहे के पास स्थित शिव मंदिर में नंदी के दूध पीने का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। कुछ देर में ही महिलाओं की भीड़ पहुंच गई। नंदी को दूध पिलाने का सिलसिला शुरू हो गया। भीड़ के मद्देनजर पुलिस भी पहुंची। फतेहपुर में मंदिरों में रात तक सैकड़ों लोग नंदी प्रतिमा को चम्मच से दूध पिलाते नजर आए।

सबसे पहले असोथर कस्बे के नागाबाबा मंदिर में शिव व नंदी प्रतिमा के दूध पीने की सूचना फैली। स्थानीय नागरिक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दूध भरा चम्मच लगाते ही दूध गायब हो रहा था। इसी तरह मोटे महादेव मंदिर में भी भीड़ जुटी। वहीं, हमीरपुर में राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले के शिव मंदिर में लोग नंदी को दूध पिलाने पहुंचने लगे। महोबा में कबरई शिव मंदिर में भी रात तक भीड़ जुटी रही।

नंदी की मूर्ति के दूध पीने के वीडियो तेजी से वायरल

उधर, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मालवा-निमाड़ इलाके में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल लोग मंदिरों में दूध लेकर पहुंच रहे हैं, इसका कारण बताया जा रहा है कि शिव मंदिरों में स्थापित नंदी जी दूध पी रहे हैं. खंडवा जिले से शुरू हुई ये खबर पूरे मालवा-निमाड़ में तेजी से आग की तरह फैल गई, जिसके तुरंत बाद से इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन व अन्य जगहों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है।

फिलहाल इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि खंडवा जिले के शिव मंदिरों में स्थापित नंदी की मूर्ति के दूध पीने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसको देखकर अन्य लोगों ने भी शिव मंदिरों में जाकर नंदी को दूध-पानी पिलाने की कोशिश की. वहीं अब कई राज्यों से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

अवैध कालोनी पर अफसरों पर फुल कृपा, कमिश्नर ने भी बंद की अपनी आंखें, देखें

https://youtu.be/r10wwzdIAy4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *