डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नगर निगम के अफसरों की करतूत देखिए, अवैध निर्माण करवाने के साथ साथ ये अफसर सड़क पर भी कब्जा करवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लाडोवाली रोड पर हुआ है। यहां अवैध कामर्शियल निर्माण के साथ साथ निगम इंस्पैक्टर व अफसरों ने सड़क पर भी निर्माण करवा दिया। इसे गिराने की बजाए अब इंस्पैक्टर कह रहे हैं जांच करेंगे।
मामला लाडोवाली रोड पर कृष्णा इंजीनियरिंग के पास बन रही दो मंजिला कमर्शियल निर्माण का है। बगैर नक्शे के दो मंजिला कामर्शियल निर्माण तो अफसरों ने करवाया ही, साथ ही सड़क पर करीब तीन फुट निर्माण करवा दिया। जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने मेयर जगदीश राजा और निगम कमिश्नर करणेश शर्मा से की है।
इंस्पैक्टर पर मिलीभगत का आरोप
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जिस जगह दो मंजिला कामर्शियल निर्माण किया गया, वहां पहले घर था। लेकिन इंस्पैक्टर, एटीपी और अन्य अफसरों से मिलीभगत कर के बिल्डिंग मालिक ने वहां दो मंजिला कामर्शियल निर्माण करवा लिया। जहां पहले घर था, वहां अब दो मंजिला 8 दुकानें बन गई हैं। इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन मौके पर इंस्पैक्टर आई और देखकर चली गईं।
वहीं, इस संबंध में इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर का कहना है कि उक्त शिकायत की जांच करेंगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि एक महीने पहले इस अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी, लेकिन इंस्पैक्टर तब काम नहीं रुकवाया। आरोप है कि निगम अफसरों ने अवैध निर्माण की एवज में मोटी रकम वसूली है। अगर इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई न हुई तो बीएसएफ चौक पर जाम लगाएंगे।
मेयर को हटाने को लिए नगर निगम में पार्षदों ने किया हंगामा
https://youtu.be/0nWyS9rBULs








