एक्शन में AAP के विधायक, नशा बेचते दुकानदार को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

Daily Samvad
3 Min Read

arrested

Drugs Problem in Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही विधायक मीत हेयर एक्शन मोड में आ गए है। मीत हेयर ने पहले ही दिन नशे के सौदागर को काबू करवा कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हैं। विधायक मीत हेयर ने कहा कि मैं कही भी नशा नहीं बिकने दूंगा। अगर कोई नशा बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने जिला ड्रग इंस्पेक्टर एकांत सिंगला व पुलिस को आदेश जारी करते कहा कि जिले में विशेष जांच अभियान चलाएं और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजें।

जिले के गांव धनौला खुर्द में एक मां ने नशे की दलदल में डूब चुके अपने बेटे से तंग आकर नशा लेने जा रहे अपने बेटे का पीछा किया, तो धनौला खुर्द बस स्टैंड पर अवैध रूप से चल रही कैमिस्ट शाप तक पहुंच गई‌। जब बेटा नशा लेकर घर की तरफ जाने लगा, तो मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया और 2 घंटे दुकान के बाहर बैठकर दुकानदार की गिरफ्तारी की मांग करने लगी और पुलिस को सूचना दे दी गई। तुरंत ही विधायक के आदेश पर जिला ड्रग इंस्पेक्टर एकांत सिंगला अपनी टीम व पुलिस बल को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे वहां पर चेकिंग की।

केमिस्ट शाप मालिक के पास कोई लाइसेंस नही

जिला ड्रग इंस्पेक्टर एकांत सिंगला ने बताया कि जांच में पाया गया है कि अवैध रूप से चला रहे केमिस्ट शाप मालिक के पास कोई लाइसेंस नही हैं, दुकानदार राम लाल बांसल निवासी हंडिआया रोड को पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया हैं। एक मां ने अपने बेटे के साथ-साथ कई माताओं के बेटों को नशे की दलदल से बचाने का प्रयास किया।

एसएसपी अलका मीणा ने कहा कि डीएसपी राजेश सनेही बत्ता के नेतृत्व में पुलिस ने इंडियन मेडिकल एक्ट के तहत दुकानदार राम लाल बांसल निवासी हंडिआया रोड बरनाला को काबू करके व केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी बरनाला राजेश सनेही बत्ता ने कहा कि पुलिस नामजद आरोपित को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी कि वह नशा कहां व किससे और कैसे लेकर आता था व किन जगह पर किन लोगों को सप्लाई करता था।

पुलिस थाने के बाहर होती रही लड़ाई, थाने में दुबकी रही पुलिस

https://youtu.be/8SKZSQF4efA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *