IBT- IELTS Institute के मनवीर ने Daily Samvad को किया फोन, बोले – हम गलत नहीं है, लीगल कार्रवाई करेंगे, डेली संवाद का जवाब: न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे, सच लिखेंगे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
IBT – IELTS Institute जालंधर के मनवीर सिंह ने डेली संवाद को फोन कर के अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि आज डीसी दफ्तर के बाहर जो लड़के प्रदर्शन कर रहे थे, वे सभी IDP के खिलाफ थे, न कि IBT के खिलाफ कोई प्रदर्शन कर रहे थे।

मनवीर सिंह ने बताया कि IBT – IELTS Institute ऐसा कोई काम नहीं करता है, जो गलत हो। उन्होंने डेली संवाद के रिपोर्टर से साफ कहा कि हम इस पर लीगल कार्ऱवाई करने जा रहे हैं। मनवीर सिंह ने कहा है कि डेली संवाद के रिपोर्टर हमारे पीछे पड़ गए हैं।

IBT – IELTS Institute के बोर्ड और होर्डिंग्स

मनवीर सिंह ने कहा कि पूरे शहर में Mile Stone और विक्टोरिया इंस्टीट्यूट के बोर्ड और होर्डिंग्स लगे हैं, डेली संवाद को इन लोगों का नाम भी छापना चाहिए। उन्होंने बताया कि IBT – IELTS Institute के बोर्ड और होर्डिंग्स एक एजैंसी के मार्फत लगे हैं। इससे नगर निगम से कोई लेना-देना नहीं।

मनवीर सिंह ने कहा कि आज डीसी दफ्तर के बाहर जो प्रदर्शन था, वह IDP के खिलाफ था, लेकिन IBT के खिलाफ प्रदर्शन की बात लिखी। आपको बता दें कि आज डीसी दफ्तर में पंजाब के कई जिलों के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, छात्रों का आरोप है कि कई ट्रैवल एजैंटों ने पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। छात्रों ने IDP और ITB का भी नाम लिया।

न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे, सच लिखेंगे

उधर, डेली संवाद के रिपोर्टर ने IBT के मनवीर से साफ कहा है कि आप लीगल कार्ऱवाई करें। डेली संवाद अपनी खबरें नहीं रोकेगा, आपकी हर खबर पर आपका पक्ष जरूर छापा जाएगा। यहां डेली संवाद के रीडरों को बता देना चाहता हूं कि डेली संवाद किसी लीगल कार्ऱवाई और अन्य धमकी से डरने वाला नहीं है।

शहर में विज्ञापन घोटाला हुआ है, इन कंपनियों ने बिना नगर निगम में पैसा जमा कराए, लाखों रुपए का टैक्स चोरी किया है। इसी घोटाले को डेली संवाद लगातार उजागर कर रहा है। डेली संवाद इस घोटाले की जड़ तक पहुंचेगा। इसमें कौन अफसर और कौन कंपनी मिली है, उसका नाम उजागर किया जाएगा।

IDP पर ठगी का आरोप, देखें

https://youtu.be/qkgjKiFEPi4














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *