दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
लुधियाना में फेसबुक पर भगवान राम का कार्टून बना कर अपलोड करने के आरोप में थाना टिब्बा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) मुस्लिम विंग के पंजाब प्रधान फुरकान कुरैशी उर्फ बबलू कुरैशी पर हमला हुआ है। पुलिस थाने में कुछ युवकों ने आकर उसके साथ मारपीट की है जिससे उसे उस चोटें लगी हैं और उसे सिविल अस्पताल लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। सिविल अस्पताल में उसकी रक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
जानकारी के मुताबिक शिअद मुस्लिम विंग के पंजाब प्रधान फुरकान कुरैशी उर्फ बबलू कुरैशी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। टिब्बा रोड स्थित गुलाबी बाग कालोनी निवासी फुरकान कुरैशी उर्फ बबलू कुरैशी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से कल धरना प्रदर्शन भी किया गया था।
बता दें कि फुरकान कुरैशी से पूछताछ की जा रही है। उसे मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने माधोपुरी निवासी भाजपा युवा मोर्चा प्रधान अमन सप्पल की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। उससे पहले भाजपा युवा माेर्चा व अन्य हिंदू संगठनों ने थाना टिब्बा के बाहर धरना प्रदर्शन करके आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की थी।







