जालंधर: जौहल मार्केट में सांझा चूल्हा से क्रेटा कार लूटकांड में बड़ा खुलासा, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता के रूप में आज जौहल मार्केट में कार छीनने से संबंधित अपराध को सुलझा लिया है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह तूर ने विवरण देते हुए कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने मानवीय और वैज्ञानिक पहलुओं के साथ जांच करके मामले को ट्रेस किया गया।

उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल की शाम करीब 7 बजकर 56 मिनट पर जौहल मार्केट के पास सांझा चूल्हा से एक हुंडई क्रेटा कार जिसका नंबर पीबी 08 ईडी 5400 है, बंदूक की नोक पर छीन ली गई। तूर ने कहा कि पुलिस उपायुक्त जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी-2 हरपाल सिंह रंधावा और सहायक पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह गिल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गई।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोगा जिले के गांव डौलेवाला निवासी रछपाल सिंह उर्फ ​​भोला पुत्र स्वर्गीय शिंगरा सिंह को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शाहकोट और कोट इस्से खां थाने में एनडीपीएस एक्ट और स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मामले पहले से ही लंबित हैं।

श्री तूर ने कहा कि आरोपी का भाई दयाल सिंह पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत सलाखों के पीछे है और उसकी मां बलजिंदर कौर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपियों मनजिंदर सिंह उर्फ ​​कालू और लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खू की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से छीनी गई कार के साथ एक देसी हथियार (देसी कट्टा) और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। श्री तूर ने कहा कि आरोपी अपराध करने के बाद मौके से फरार हो गया था और मामले की आगे की जांच जारी है।

जालंधर में बठला के बेटे ने चलाई गोली, देखें LIVE

https://youtu.be/G5uKk4nbKhA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *