आर्य वरिष्ठ महिला आश्रमः हम बुजुर्गों को मां का दर्जा देंगे, जात-पात-धर्म से ऊपर उठकर चलायेंगे सेंटरः कपूर चंद गर्ग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला
उम्र के उस पड़ाव पर जहां अपने साथ छोड़ देते हैं वहां हाथ थामने के लिये आर्य ​वरिष्ठ महिला आश्रम कपूरथला आगे आया है। यहां रहने से लेकर खाने पीने तक की सभी सुविधायें मिलेंगी पर शर्त इतनी है कि उम्र 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। आश्रम के बारे में बात करते हुए प्रधान कपूर चंद गर्ग और समूह कमेटी सदस्यों ने बताया कि आर्य समाज ने निराश्रित बुजुर्ग महिलाओं के लिये आर्य वरिष्ठ महिला आश्रम शुरु किया है जहां हम बुजुर्गों को मां का दर्जा देंगे।

यहां जात-पात और धर्म से नहीं सभी की एकजुटता को दर्शाने वाला आश्रम बनायेंगे। उन्होंने बताया कि अभी आश्रम में 15 महिलाओं के रहने और खाने-पीने का प्रबंध किया गया है और जिस दिन 5 बुजुर्ग महिलायें आश्रम में आ जायेंगी, इसका शुभारंभ कर दिया जायेगा। बुजुर्ग महिला कौन है कैसी है फर्क नहीं पड़ता, अगर बीमार रहती है तो हम उनका इलाज भी करवायेंगे।

खाने-पीने और रहने का सारा खर्चा ट्रस्ट उठाती है

हमने यहां स्वास्थ्य केंद्र भी खोल रखा है और जरूरत पड़ी तो अमृतसर लेकर जायेंगे। मानवता की सेवा में आर्य समाज ट्रस्ट अग्रसर रहा है, हम यहां अनाथ आश्रम भी चला रहे हैं और 15 बच्चे उनके साथ रहते हैं जिनकी उम्र 12 साल से कम है, पढ़ाई से लेकर खाने-पीने और रहने का सारा खर्चा ट्रस्ट उठाती है।

यहां 15 बुजुर्ग माताओं के आने से आश्रम में चहल-पहल तो बढ़ेगी ही साथ में उन अनाथ बच्चों को मां का प्यार मिल जायेगा और बुजुर्गों को सहारा। आश्रम में आने वाली बुजुर्ग महिलायें आखिरी सांस तक आश्रम में रहेंगी। अगर किसी की नजर में ऐसी बुजुर्ग मातायें हैं जो बेघर हैं उनकी सूचना 8727080661 पर दें, यहां अपनों की तरह ख्याल रखा जायेगा।

पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर पर ग्रेनेड अटैक, कौन है मास्टर माइंड

https://youtu.be/I6HB0DqO_ng















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *