पंजाब: दो दिन से लापता डाक्टर की लाश नहर में मिली, हत्या या आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

Daily Samvad
1 Min Read

Breaking-daily-samvad

डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। दो दिन से लापता एक डाक्टर का शव नहर से बरामद हुआ है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका है कि डाक्टर ने सुसाइड किया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमृतसर में नहर से डाक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दुःख निवारण अस्पताल में कार्यरत ग्रीन एवेन्यू निवासी डा. संजीव वोहरा पिछले 2 दिन से लापता थे। उनका मोबाइल फोन भी आफ था। उनकी गाड़ी तारा वाला पुल के समीप मिली है।

दो दिन से लापता डाक्टर को लेकर परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की थी। गाड़ी मिलने के बाद पुलिस ने नहर में गोताखोरों को उतारा और उनका शव बरामद कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आतमहत्या की आशंका जताई गई है।

चलती TRAIN में रिश्वतखोरी, 50 रूपये में बिक गया GRP का जवान, देखें Sting operation LIVE

https://youtu.be/PnZqHLXQxQg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *