लुधियाना: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियां

Daily Samvad
2 Min Read

दीपक गुप्ता
डेली संवाद, लुधियाना
Fire In Ludhiana: बहादुर रोड पर जैन कांप्लेक्स में रविवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि इसे बुझाने में दमकल की 20 गाड़ियां लगी हुई हैं। रविवार सुबह गोदाम के मालिक को आसपास के लोगों और सुरक्षा कर्मी ने फोन करके सूचना दी कि गोदाम में से धुंआ निकल रहा है। पता लगते ही गोदाम मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लिया हुआ था।

आस-पास बनी फैक्ट्री के मालिकों ने लेबर लगाकर फैक्ट्रियों से पानी की सप्लाई देकर आग बुझानी शुरू की। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। गोदाम मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई। फायर कर्मचारियों ने अलग-अलग टीमें बनकर गोदाम की आग बुझानी शुरू की। देखते ही देखने आग भड़क गई। दीवारें तोड़कर फायर कर्मचारी आग बुझाने के लिए गोदाम में दाखिल हुए।

गोदाम में करीब 1 से डेढ़ लाख का माल

गोदाम के मालिक सुनील जैन ने बताया कि उनकी फैक्ट्री का नाम जैन अमर रेडिमेड गारमेंट्स है। जैन कांप्लेक्स में उनका गोदाम बना है। गोदाम में सर्दी का स्टाक रखा हुआ था। गोदाम में करीब 1 से डेढ़ लाख का माल पड़ा था, जो राख हो गया। मजदूरों की मदद लेकर कुछ माल बचाने की भी कोशिश की जा रही है। दो मंजिलों में से एक मंजिल तो पूरी राख हो गई।

दूसरी मंजिल को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड राहत कार्य कर रही है। गोदाम की दीवारें तोड़ कर फायर कर्मचारी गोदाम में दाखिल हुए हैं। हादसा बड़ा होता देख मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। गोदाम मालिक को अभी तक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। गाैरतलब है कि शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

ज्ञानवापी में फव्वारा या शिवलिंग? देखें

https://youtu.be/i5HMjVwonOk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *