पंजाब: अमृतसर में फिर हत्या, दुबई से लौटे व्यक्ति को चार युवकों ने मारी गोली, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

अनिल भंडारी
डेली संवाद, अमृतसर
अमृतसर में आज फिर से गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। छेहरटा के काले रोड पर एक व्यक्ति की सुबह 3:30 बजे घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहा था। पता चला कि मरने वाला कुछ दिन पहले दुबई से भारत लौटा था।

घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मरने वाले की पहचान हरिंदर सिंह निवासी काले रोड के रूप में बताई है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हरिंदर की पत्नी और दो बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है।

रास्ते में ही मौत हो गई थी

परिवार के मुताबिक रविवार की तड़के जैसे ही वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर से निकले तो दो बाइकों पर सवार होकर आए चार युवक ने उनके घर के बाहर आकर उन्हें गोली मार दी। इसके बाद आरोपित अपनी बाइक से फरार हो गया। परिवार ने किसी तरह उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। मारे गए हरविंदर से तीन मोबाइल और नगदी लेकर बाइक सवार चार युवक फरार हुए हैं। आपको बता दें कि अमृतसर में शनिवार को भी एक पार्षद पुत्र ने पुलिस के सामने एक नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अमृतसर में फिर हत्या, दुबई से लौटे व्यक्ति को मारी गोली

https://www.youtube.com/watch?v=jGU-Ti8VlmA













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *