डेली संवाद, लुधियाना
Saria Price In Punjab/ Saria & Cement Price in Punjab: सरिया औऱ सीमेंट की कीमत लगातार घट-बढ़ रही है। पंजाब में सीमेंट की कीमताें में लगातार गिरावट का दाैर जारी है। एक सप्ताह में सीमेंट के दाम लगभग 10 रुपये कम हुए हैं। इससे मकान बनाने का सपना देख रहे लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है।
जबकि सरिया 2500 रुपये महंगा हाे गया है। एसीसी सीमेंट वीरवार काे पंजाब में 420 रुपये प्रति बाेरी मिल रहा है। पहले यह 430 रुपये में बाेरी मिल रही थी। इसके अलावा श्री जंग राेधक सीमेंट भी 410 रुपये का मिल रहा है, इसमें 10 रुपये की गिरावट आई है।
वहीं अल्ट्रा ट्रैक सीमेंट की कीमतें भी कम हाे गई है। अब एक बाेरी 400 रुपये में बिक रही है। अदानी समूह के सीमेंट काराेबार में उतरने के बाद कीमतें लगातार कम हाे रही है। कंस्ट्रक्शन मटीरियल से लेकर बाकी सभी सामान पिछले कुछ दिनों में महंगा हाे रहा है। इसके चलते मकान बनवाने का सपना देख रहे लाेगाें काे निराशा ही हाथ लगी है।
सरिया 2500 रुपये महंगी
एक और जहां सीमेंट की कीमताें में गिरावट आई है वहीं सरिया की कीमताें में तेजी देखने काे मिल रही है। वीरवार काे ब्रांडेड सरिया 68000 प्रति टन बिक रहा है। पहले यह 66500 रुपये टन मिल रहा था। वहीं लाेकल सरिया भी महंगा मिल रहा है। लाेकल सरिया आज 64000 रुपये प्रति टन कीमत पर मिल रहा है। एक सप्ताह पहले इसके दाम 61500 रुपये थे। आने वाले दिनाें में कीमताें में और बढ़ाेतरी हाे सकती है।
राम मंदिर को दिए गए 22 करोड़ रुपये के चेक हो गए बाउंस
https://youtu.be/ebD-Vf4ASkE







