Tom Cruise: सीक्रेट सैक्स Eyes Wide Shut से लेकर Top Gun Maverick तक, देखें 60 साल के टॉम क्रूज का जलवा

Daily Samvad
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Happy birth day Tom Cruise: हॉलिवुड फिल्‍मों के शहंशाह टॉम क्रूज। एक ऐसा सुपरस्टार जिसे हर भाषा और हर वर्ग के लोग देखना चाहते हैं। आज उसका Happy birth day है। टॉम क्रूज की ऐक्‍शन फिल्‍मों का पूरी दुनिया दीवानी है। खासकर हिन्दुस्तान के लोग टाम क्रूज के बेहद दीवाने हैं।

टाम क्रूज की साइंटिफिक फिक्‍शन और जासूसी फिल्‍मों ने हम भारतीयों पर तब से जादू चलाया है, जब हॉलिवुड फिल्‍में हिंदी में डब होना शुरू ही हुई थीं। फिर चाहे ‘मिशन इम्‍पॉसिबल सीरीज’ हो या ‘टॉप गन’, ‘ओब्लिवियन’ हो या ‘ऐज ऑफ टुमॉरो’, इस धुरंधर ऐक्‍टर ने हॉलिवुड की हाई ऑक्‍टेन ऐक्‍शन फिल्‍मों से हमारा नाता जोड़ा। एक ऐसा ऐक्‍टर जिसने अपनी हर फिल्‍म में उम्र को मात दी।

टाम क्रूज ने खुद सारे ऐक्‍शन सीन किए

टाम क्रूज ने खुद सारे ऐक्‍शन सीन किए हैं। हर बार जब दुनिया में यह शोर मचा कि टॉम क्रूज का करियर खत्‍म हो गया, उन्‍होंने ऐसी दमदार वापसी की कि बॉलिवुड के धुरंधर भी उनको कॉपी करने से नहीं चूके। लेकिन 3 जुलाई 2022 को अपना 60वां जन्‍मदिन मना रहे टॉम क्रूज ने सिर्फ ऐक्‍शन या साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍में ही नहीं की हैं। उन्‍होंने ड्रामा से लेकर इरॉटिक फिल्‍मों के जॉनर में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

tom Cruise11
tom Cruise

साल 1999 में रिलीज हुई Eyes Wide Shut एक साइकोलॉजिकल मिस्‍ट्री ड्रामा है, जिसे स्टेनली कुब्रिक ने डायरेक्‍ट किया है। ‘आइज वाइड शट’ के नाम सबसे अध‍िक दिनों में शूट हुई फिल्‍म का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकॉर्ड भी है। यह फिल्‍म 400 दिनों में शूट हुई थी। दिलचस्‍प है कि इस फिल्‍म की रिलीज के छह दिनों बाद ही डायरेक्‍टर Stanley Kubrick की मौत हो गई थी।

सेक्‍शुल और इरॉटिक सीन

फिल्‍म में ऐसे सेक्‍शुल और इरॉटिक सीन हैं, जिन पर उस दौर में खूब हंगामा हुआ था। लेकिन इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उस दौर में भी इस फिल्‍म ने 1279 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। Eyes Wide Shut की कहानी प्‍यार, धोखा और एक्‍स्‍ट्रामैरिटल अफेयर के साथ ही सीक्रेट सेक्‍स के ऊपर बेस्‍ड हैं। Tom Cruise की उम्र तब 37 साल थी।

tom Cruise14
tom Cruise

Nicole Kidman की उम्र 32 साल। कहानी के केंद्र में डॉक्‍टर बिल हारफर्ड हैं, जिसका रोल टॉम क्रूज निभा रहे हैं। उनकी बीवी एलिस के रोल में निकोल किडमैन हैं। यह एक खुशहाल कपल है, जो अपनी छोटी बेटी के साथ न्‍यूयॉर्क सिटी में रहता है। स्‍टेनली कुब्रिक की यह फिल्‍म हाई क्‍लास सोसाइटी के हिस्‍से की कहानी कहती है जो फ्री विल सेक्‍स की पैरोकारी करती है। यानी मन मुताबिक, जितने चाहे उतने सेक्‍स पार्टनर। बिना किसी रोक टोक के।

tom Cruise
tom Cruise

नशे में बीवी ने किया खुलासा

बिल और एलिस को हर तरफ से सेक्स का ऑफर मिलता है। लेकिन वो सिर्फ एक-दूसरे के साथ खुश रहते हैं। इसी बीच एक रात एलिस नशे में यह स्‍वीकार करती है कि एक साल पहले उसे एक नेवी अफसर को देखकर सेक्‍स की इच्‍छा जगी थी। बिल के लिए यह खुलासा शॉकिंग है। इसके बाद ना चाहते हुए भी बिल की आंखों के सामने ऐसी सोच आ जाती हैं कि उसकी बीवी किसी और की बांहों में है।

यह सब बिल को परेशान करता है। यह सोच उसे भी एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर ढकेलती है। वह एक वेश्‍या से मिलता है। लेकिन चाहकर भी उसके साथ कुछ नहीं कर पाता। बिल को अपनी पत्‍नी से बेहद प्‍यार है, इसलिए वह अपनी एक मरीज के खुलेतौर पर सेक्‍स के आमंत्रण को भी ठुकराता रहता है। लेकिन फिर एक रात उसकी जिंदगी पलट जाती है।

tom Cruise2
Happy Birth day to Tom Cruise

सीक्रेट सेक्‍स का चक्‍कर

डॉ. बिल एक ऐसे नकाबपोश पार्टी में पहुंचता है, जहां सेक्‍स का नंगा नाच होता है। पैसों के बल पर वहां समाज का एलिट क्‍लास अपने सेक्‍शुअल डिजायर्स का तांडव करता है। यह सबकुछ छुप-छुपाकर हो रहा है। इसलिए बिल का उस पार्टी में पहुंचना भी खतरनाक है। लेकिन बिल वहां पहुंच तो जाता है, लेकिन पकड़ा जाता है।

tom Cruise7
Tom Cruise

इसके बाद उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि वह अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद करने लगता है। उसे एहसास होता है कि उसने बड़ी गलती की है। उधर, बिल की पत्‍नी एलिस इन सब से अंजान है। बिल को पछतावा हो रहा है। वह सोसाइटी का एक नामी डॉक्‍टर है, ऐसे में उसे अपने सम्‍मान की भी चिंता है। कहानी में आगे क्‍या होता है, यह जानने के लिए आपको यह फिल्‍म देखनी चाहिए।

tom Cruise5
Tom Cruise














Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *