CBSE Result 2022: सीबीएसई की 10वीं का रिजल्ट आज, एसे चेक कर सकते हैं RESULTS

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली। CBSE Result 2022, CBSE 10th Result 2022 at cbseresults.nic.in LIVE Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। क्लास 10वीं (मैट्रिक) टर्म बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने के लिए सीबीएसई ने पूरी तैयारी कर ली है। CBSE के अधिकारियों ने रिजल्ट घोषित करने के लिए आज का दिन चुना है।

सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक जो छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड पहले 10वीं के नतीजे (CBSE 10th Result 2022) घोषित करेगा। इसके बाद 12वीं के नतीजे (CBSE 12th Result 2022) घोषित किए जाएंगे।

छात्र अभी से तैयार हो जाएं

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई 4 जुलाई 2022 को 10वीं क्लास के टर्म 2 या फाइनल रिजल्ट (CBSE Final Result 2022) जारी कर सकता ह। वहीं, 12वीं क्लास के रिजल्ट 10 जुलाई या उसके बाद किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं या 12वीं रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट का पिछला पैटर्न देखा जाए तो सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से दो या तीन घंटे पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है। छात्र अभी से तैयार हो जाएं और अपना एडमिट कार्ड निकालकर अपने पास रख लें। क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड पर लिखी जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि आदि की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: थानेदार के तबादले के लिए AAP नेता ने मांगी रिश्वत, आडियो वायरल

एसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

  • स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप पर या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
  • स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
  • स्टेप 4: ‘Central Board Of Secondary Education’ पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: अब ‘CBSE 10th Result 2022’ या ‘CBSE 12th Result 2022’ पास सर्टिफिकेट चुनें.
  • स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करें.
  • स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

इन वेबसाइट्स पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE Result 2022 10th term 2’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
  • स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: छात्र, डिजिटल मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.














Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *