SpiceJet Flight Emergency Landing: स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में आए दिन आती रहती है खराबी, कई बार हादसा होते बचा

Daily Samvad
3 Min Read

मुंबई। SpiceJet Flight Emergency Landing: स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग (SpiceJet Emergency Landing) पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में होने के बाद एक बार फिर से स्पाइसजेट (SpiceJet) चर्चा में है। स्पाइसजेट विमान में खराबी आने की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आ चुकी है। जिससे कई पैसेंजरों की धड़कने बढ़ गई थी।

आपको बता दें ति स्पाइसजेट का विमान एसजी-11 दिल्ली से दुबई जा रहा था। इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे फ्लाइट की आपात लैंडिंग पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में हुई है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आई थी।

यह भी पढ़ें: नगर निगम में NOC के लिए फर्जी रजिस्ट्री का भंडाफोड़

इसे लेकर DGCA ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि स्पाइसजेट विमान के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था। इसके बाद चेकिंग में कुछ गड़बड़ नहीं मिली, टैंक में भी कहीं से कोई लीक नहीं दिखा। लेकिन इंडिकेटर फिर भी ईधन कम दिखा रहा था। इसलिए विमान को कराची में लैंड कराया गया।

स्पाइसजेट में कई बार आई है गड़बड़ी

  • 2 जुलाई को दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में आई थी गड़बड़ी
  • 25 जून को पटना से गुवाहाटी जा रहे स्पाइसजेट के विमान में मिली दिक्कत
  • 19 जून को पटना से दिल्ली जा रहे  स्पाइसजेट के विमान में आई थी परेशानी

यह भी पढ़ें: जालंधर की PMG Academy का लाइसेंस सस्पैंड

आपको बता दें कि इससे पहले गत 2 जुलाई को विमानन कंपनी का एक विमान जबलपुर जा रहा था। विमान जब 5000 फीट की ऊंचाई पर था तो चालक दल के सदस्यों ने केबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान को दिल्ली वापस लाया गया। प्राथमिक जांच के बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताय कि क्यू 400 विमान के एक इंजन में तेल रिसाव हुआ है तथा विमान में धुंआ उठने की वजह संभवत: यही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *