Mohalla Clinic Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे मोहल्ला क्लीनिक देखने, बोले- 15 अगस्त से शुरू होंगे क्लीनिक, 100 से ज्यादा टेस्ट होंगे

Daily Samvad
2 Min Read

मोहाली। Mohalla Clinic Punjab: दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी 15 अगस्त को 75 आम आदमी क्लीनिक यानी मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। इसे लेकर आज मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मोहाली (Mohali) पहुंचकर मोहल्ला क्लीनिक का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को 75 आम आदमी क्लीनिक शुरू करेंगे।

भगवंत मान ने बताया कि इसमें टेस्ट के 41 किस्म के पैकेज मिलेंगे। 100 किस्म से ज्यादा के टेस्ट यहां उपलब्ध होंगे। आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त इलाज होगा। आम आदमी क्लीनिक में एक MBBS डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक नर्स और एक स्वीपर समेत 4 से 5 कर्मचारी होंगे। आम आदमी क्लीनिक एयरकंडीशंड होगा। कई जगह डिस्पेंसरी तो कई जगह एनआरआई जगह दे रहे हैं।

टोकन सिस्टम होगा, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी

मुख्यमंत्री के मुताबिक इस क्लीनिक में जो पहले आ गया, उसे टोकन मिलेगा। इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की भी सुविधा मिलेगी। उसी हिसाब से डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। गांवों में कहीं डिस्पेंसरी, कहीं दवा तो कहीं डॉक्टर ही नहीं हैं। इन क्लीनिक में सब कुछ मिलेगा। अगर टेस्ट में कोई बड़ी बीमारी आई तो ही उसे रेफर किया जाएगा। जितनी देर मरीज आएंगे, उतनी देर डॉक्टर बैठे रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: डिप्टी कलेक्टर को चायवाली मैडम ने ही पीट दिया

भगवंत मान ने दावा किया कि 90% से ज्यादा लोगों को इसका फायदा होगा। उन्हें प्राइवेट अस्पताल या PGI जाने की जरूरत नहीं होगी। कई बार बीमारी इतनी नहीं होती, जितनी बना दी जाती है। हर बात पर PGI रेफर कर दिया जाता है। यहां इलाज मिलने से वहां भी बोझ घटेगा। इन क्लीनिक के बाद जिला स्तर पर सिविल अस्पतालों की दशा सुधारने पर काम होगा। वहीं 16 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।

सरकारी स्कूल में बच्ची की पिटाई, ये मैडम अत्याचारी हैं, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=cDraF81wZTE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *