CT Institute Jalandhar: सिख छात्रों के साथ CT INSTITUTE में बदसलूकी, छात्रों के कड़े उतरवाए गए, नाराज सिख जत्थेबंदियों ने किया प्रदर्शन, मैनेजमेंट के 3 लोग हिरासत में

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। CT INSTITUTE Jalandhar: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में CT INSTITUTE फिर विवादों में आ गई है। इस बार सीटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। सीटी इंस्टीट्यूट में सिख छात्रों के कड़े उतरवा लिए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिख जत्थेबंदियों को अंदर नहीं जाने दिया गया, जिससे ब़डा बवाल हो गया।

सीटी इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट पर आरोप है कि यहां पेपर देने आए सिख छात्रों के कड़े उतरवाए गए। गुस्साए बच्चों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बच्चों के परिवार वालों के साथ तालमेल सिख कमेटी के मैंबर भी इंस्टीट्यूट पहुंचे, जहां उन्होंने इसका विरोध किया। वहीं इस मामले को लेकर सिख संगठन द्वारा काफी हंगामा भी किया गया।

इसे भी पढ़े: सैंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा, गीता मंदिर के प्रधान राजेश समेत जालंधर की इन महान हस्तियों ने सरकार को लगा दिया अरबों रुपयों का चूना, FIR दर्ज करने के आदेश

विवाद की सूचना मिलने के बाद प्रताप पुरा की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस मैनेजमैंट के 3 सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीटी इंस्टीट्यूट में पेपर के दौरान मैनेजमैंट की तरफ से सिख नौजवानों के कड़े उतरवाए गए, जिसके विरोध में सिख नौजवानों के परिवार ने इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शन किया।

सिख तालमेल कमेटी के सदस्य हरपाल सिंह ने बताया कि इससे पहले बठिंडा में एक पेपर के दौरान सिख युवकों के कड़े उतारने का मामला सामने आया था। इस मामले को लेकर एस. जी.पी.सी के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कड़ी निंदा की थी और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मामले की जांच करने का अनुरोध किया था।

सीटी इंस्टीट्यूट के खिलाख सख्त कार्ऱवाई होनी चाहिए

इस संबंध में सिख तालमेल कमेटी ने डीसी जसप्रीत सिंह और पुलिस कमिश्नर से मिलकर सीटी इंस्टीट्यूट के खिलाफ शिकायत की है। सिख तालमेल कमेटी के सदस्य हरपाल सिंह ने कहा है कि सिख छात्रों के कड़े उतार कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने मांग की है कि सीटी इंस्टीट्यूट के खिलाख सख्त कार्ऱवाई होनी चाहिए।

उधर, इस संबंध में सीटी इंस्टीट्यूट के चरणजीत सिंह चन्नी औऱ उनके बेटे मनवीर चन्नी से जब पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। अगर सीटी इंस्टीट्यूट अपना पक्ष रखेगा, तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

CT INSTITUTE में बदसलूकी, सिख छात्रों के कड़े उतरवाए गए

https://www.youtube.com/watch?v=qoswYdtuP-Q















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *