Punjab News: पंजाब के नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने ली शपथ, CM मान भी रहे मौजूद

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बने नए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulabchand Kataria) ने आज अपने पद की शपथ ली। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने उन्हें शपथ (Oath) दिलाई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

शपथ दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) व हरियाणा के गर्वनर बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे। बता दें कि पंजाब गर्वनर गुलाब चंद कटारिया चंडीगढ़ के प्रशासक का भी कार्यभार संभालेंगे।

CM bhagwant-mann
CM bhagwant-mann

कई बार तू-तू मैं मैं हुई

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के बीच पंजाब के मुद्दों को लेकर कई बार तू-तू मैं मैं हुई। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए जिसके चलते बनवारी लाल पुरोहित ने पहले भी अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसे मंजूर नहीं किया गया।

BANBARI-LAL-PUROHIT
BANBARI-LAL-PUROHIT

अब निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने गत दिनों पंजाब गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूर कर लिया है। उनकी जगह अब भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया को गवर्नर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

President Draupadi-Murmu
President Draupadi-Murmu

राजनीति में पैर रखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलाब चंद कटारिया ने एम.ए., बी.एड. और एल.एल.बी. तक पढ़ाई की है। कटारिया 1993 से लगातार विधायक रहे। बीते वर्ष वह असम के गवर्नर बनाए गए थे।

Gulab Chand Kataria, Governor of Punjab
Gulab Chand Kataria, Governor of Punjab

बताया जा रहा है कि कटारिया ने स्कूल में पढ़ते ही राजनीति में पैर रखा था और चुनाव लड़ा था। वह एक ईमानदार नेता के तौर पर जाने जाते हैं। इसके अलावा उनके जीवन से जुड़ी एक और बात सामने आई है कि जब कटारिया को विधायक रहते पैसे की जरूरत पड़ी तो वह नौकरी करने लग पड़े थे।

कटारिया आर.एस.एस. से भी जुड़े हुए हैं। पंजाब गर्वनर कटारिया ने अब तक 11 चुनाव लड़े हैं और 9 में जीत हासिल की है और 8 बार विधायक का चुनाव जीता है।

जालंधर में अवैध कालोनियों पर एक्शन, देखें

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਦੋ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਾਲੋਨੀਆਂ 'ਤੇ ਕੀਤੀ ਕਾਰਵਾਈ | Daily Samvad Punjabi














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *