चंडीगढ़। PM Modi Visit Mohali: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज पंजाब (Punjab) दौर पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोहाली (Mohali) के मुल्लांपुल स्थित होमी भाभा कैंसर हास्पिटल (Homi Bhabha Cancer Hospital) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की विजिट को लेकर मोहाली से लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चंडीगढ़ के साथ लगते न्यू चंडीगढ़ की मेडिसिटी में बने कैंसर अस्पताल का पीएम उद्घाटन करेंगे। ऐसे में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पीजीआइ वाले मार्ग पर यूटी पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंगलवार को जायजा लेने एसएसपी कुलदीप सिंह चहल टीम के साथ निकले थे।
ये भी पढ़ें: गुरुओं और शहीदों के नाम पर स्मार्ट सिटी के अफसरों ने किया घोटाला
बता दें कि वीवीआइपी मूवमेंट पर तीन वैकल्पिक रूट प्लान तैयार किया जाता है। इसमें पीजीआई की तरफ से मुल्लांपुर जाने वाली सड़क को भी रूट प्लान में शामिल किया गया है। इस वजह से इस मार्ग पर कड़ी सुरक्षा है। पीजीआई और जीएमएसएच-16 भी उसी रूट पर पड़ते हैं। यहां भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी समय इमरजेंसी में ट्रैफिक रोकने के दौरान कोई एंबुलेंस नहीं रुक सके।
चंडीगढ़ में 3500 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। एसएसपी कुलदीप चहल ने सभी जवानों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह के प्रदर्शन, विरोध करने या कोई रुकावट डालने की मंशा से सड़क पर आने वालों को हिरासत में लिया जाए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के इस दफ्तर में पड़ी विजीलैंस की रेड
वहीं खुड्डा लाहौरा की पूरी मार्केट को मंगलवार को ही बंद करवाया दिया गया था। दुकानदारों को पीएम के जाने तक दुकानें बंद रखने के निर्देश हैं। ताकि किसी भी प्रकार भी भीड़, ट्रैफिक अव्यवस्था न झेलनी पड़े। इसके लिए बकायदा संबंधित थाना पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं, शहर के सभी 22 बाहरी और 18 आंतरिक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर पुलिस कमांडो के विशेष निगरानी में थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात है। इनके साथ एक क्यूआरटी और पीसीआर भी तैनात किए गए हैं। किसी भी इमरजेंसी में ये गाड़ियां पीछा करने, जवानों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में मददगार साबित भी होंगी।
पंजाब में हाईअलर्ट, मोहाली में 2 किमी का इलाका सील, धारा 144 लागू, देखें
https://youtu.be/tut26OsMfV4






