Jalandhar News: जालंधर RTA का सबसे बड़ा दलाल निकला संगम कार बाजार का मालिक संजय मेहता, विजीलैंस ने दर्ज की FIR

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। खबर है कि संगम कार बाजार के मालिक संजय मेहता के खिलाफ विजीलैंस ने एफआईआऱ दर्ज की है। आरोप है कि संजय मेहता ने दिल्ली से गाड़ियां लाकर पंजाब का नंबर लगाता था, बाद में उसे महंगे दाम में बेचता था। इसमें करप्शन के केस में सस्पैंड हुए मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर (MVI) नरेश कलेर इसकी मदद करता था।

जालंधर में बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। करोड़ों रुपए की काली कमाई करने वाले जालंधर के मोटर व्हीकल इंस्पैक्टर (MVI) नरेश कलेर के लिए कभी दलाली का काम करने वाला संजय मेहता आज संगम कार बाजार खोलकर कई नेताओं का चहेता बन गया। जालंधर के सबसे बड़े दलाल संगम कार बाजार के मालिक संजय मेहता के खिलाफ भी विजीलैंस ने एफआईआऱ दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के डाक्टर दंपति ने सरकार को लगाया 2 करोड़ का चूना

संजय मेहता पर आरोप है कि दिल्ली से गाड़ियां लाकर पंजाब का नंबर लगाकर बेचता था। सूत्र बता रहे हैं कि संजय मेहता की कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों के साथ सांठगांठ थी, जिससे पंजाब में बड़े स्तर पर दिल्ली की गाड़ियों को बेचने का धंधा किया जा रहा था। कहा जा रहा है कि एक नेता के साथ इसकी पार्टनरशिप है।

फिलहाल विजीलैंस ने संजय मेहता, शेरू, लवली, परमजीत बेदी, राजेश व सुरजीत को नामजद किया है। एफआईआऱ दर्ज होते ही संजय मेहता फरार हो गया है। ये सभी दस्तावेजों के साथ हेरफेर कर बड़े स्तर पर धांधली कर रहे थे। जिसमें कुछ नेता और अफसर भी मिले हुए हैं।

योगी राज में करप्शन हुआ नेस्तांबूद, 8 सेकंड में जमींदोज हुआ ट्वीन टावर

https://youtu.be/sYAu-Z-0rgk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *