Jalandhar News: कमिश्नर और MTP का आदेश बेअसर, पीर बोदला बाजार में 20 मरले में डाल दिया कामर्शियल लैंटर, प्रताप बाग में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर बनाई जा रही हैं अवैध दुकानें

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के नगर निगम कमिश्नर दविंदर सिंह और एमटीपी नीरज भट्टी के आदेश पर पीर बोदला बाजार में बंद करवाए गया अवैध निर्माण आज भी जारी रहा है। पीर बोदला बाजार के करीब 40 मरले में कामर्शियल निर्माण हो रहा है। यहां 20 मरले में शोरूम बनाया जा रहा, जिसे दो दिन पहले रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी ने पीर बोदला बाजार में बन रहे अवैध शोरूम को बंद करवा दिया था, क्योंकि इसकी शिकायत निगम कमिश्नर को मिली थी। इसके बाद एमटीपी नीरज भट्टी ने मौके पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ को भेजकर काम रुकवा दिया था, लेकिन आज वहां करीब 20 मरले में लैंटर पड़ गया।

ये भी पढ़ें: डेरा प्रेमियाें और निहंगों में चली गोलियां, पुलिसकर्मियों सहित 8 घायल

पीर बोदला बाजार में एक भाजपा नेता की दुकान के ठीक सामने यह अवैध शोरूम बनाया जा रहा है। सुभाष चंद्र, राकेश कुमार और राकेश हैंडलूम की तरफ से 40 मरले वाली जमीन में 20 मरले में लेंटर डाल दिया गया। जिससे मार्केट के लोगों ने शिकायत कमिश्नर से की थी। शिकायत के बाद आज निगम टीम ने आज मौका मुआय़ना किया औऱ काम रोकने व नक्शा दिखाने को कहा था। लेकिन वहां आज लैंटर डाल दिया गया।

प्रताप बाग में करोड़ों की जमीन पर कब्जा, फिर अवैध निर्माण

उधर, प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कई दुकानों बन रही है। यह जमीन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की बताई जा रही है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन को घेरकर करीब 5 दुकानें बनाई गई हैं। इसमें एक पूर्व पार्षद के पति ने भी अवैध कब्जा कर दुकानें बनाई है। जब ये दुकानें बन रही थी तब कमिश्नर रवि दीपर्वा लाकड़ा ने दुकान तुड़वा दी थी। अब कुछ लोगों ने मिलकर फिर से दुकान बना डाली।

जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही है, वह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम का हिस्सा है। ट्रस्ट की स्कीम के तहत आगे बरामदा छोड़कर बूथ बनाए जाते हैं। लेकिन दुकान मालिक ने बिना किसी नक्शे के ही निर्माण शुरू करवा दिया, साथ ही बरामदा को घेर कर निर्माण शुरू किया। कहा जा रहा है कि ये सरकारी जमीन है, जिसे गलत ढंग से रजिस्ट्री कर बेची गई है। अब अवैध तरीके से दुकानें बनाई जा रही हैं।

वकील का बोर्ड लगकार बनाया जा रहा है शोरूम

उधर, प्रताप बाग रोड पर ही बिना नक्शे के दो बड़े शोरूम बनाए जा रहे हैं। इसमें ऊपर किसी एडवोकेट के नाम का बोर्ड लगाया गया है। हालांकि इस निर्माण को किसी भी अधिकारी ने नहीं रोका। लेकिन इसकी भी शिकायत निगम कमिश्नर से की गई है। निगम कमिश्नर ने कहा है कि एमटीपी से रिपोर्ट मांगी गई है।

प्रताप बाग रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण

https://youtu.be/A7-cYvaSriA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *