Punjab News: गणेश विसर्जन के समय पंजाबी सिंगर ने गाए अश्लील गाने, FIR की मांग

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में लुधियाना के मोहल्ला जनकपुरी में बाबा गणपति सेवा संघ द्वारा गणपति विसर्जन के दिवस पर पंजाबी गायक जी खान (G Khan) को समारोह में गुणगान करने के लिए बुलाया गया था। समारोह में G Khan ने कुछ पंजाबी गीत जैसे कि ‘पैग मोटे-मोटे ला के हाण दिए, तेरे विच्च वज्जण नूं जी करदा’, ‘चोली के पीछे क्या है’ समेत अन्य गीत प्रस्तुत किए थे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में विज्ञापन घोटाला: जोशी और कपूर के बीच जंग, सरकार को करोड़ों का चूना

जिससे शिव सेना नेता अमित अरोड़ा ने G khan के गीतों का विरोध करते हुए थाना डिवीजन नंबर 2 में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि गणपति समारोह में G Khan ने ऐसे गीत गाए है जिसके कारण हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

धार्मिक समारोह में इस तरह के गाने गाना बहुत ही निंदनीय है। अमित अरोड़ा ने बताया कि समारोह का आयोजन भाजपा नेता हनी बेदी ने करवाया है। भाजपा हमेशा हिंदुत्व की बात करती आई है तो अब भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं को यह क्यों दिखाई नहीं दे रहा है कि उनका नेता गायकों को धार्मिक समारोह में बुलाकर उनसे अश्लील गीत गवा रहा है।

जांच करके मामला दर्ज कर दिया जाएगा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मामले में सख्त एक्शन लेने की जरूरत है। और आगे जहां कही भी पंजाब में भी G Khan का शो होगा वह उसका पुरजोर विरोध करेंगे। अमित अरोड़ा ने कहा कि थाना डिवीजन नंबर 2 की SHO अर्शदीप ने उन्हें आश्वासन दिया कि सोमवार तक मामले की जांच करके मामला दर्ज कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि यदि सोमवार तक G Khan और हनी बेदी पर मामला दर्ज नहीं किया गया तो शिव सेना थाना के बाहर दरी बिछा धरना देगी, जिसकी जिम्मेवारी पंजाब पुलिस होगी।

फरीदकोट रियासत की 22,000 करोड़ की संपत्ति का अब होगा बंटवारा

https://youtu.be/pOoFXN7OoEo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *