डेली संवाद। Chup: लंबे समय से बॉलीवुड से गायब सनी देओल (Sunny Deol) अब जल्द ही अपनी मूवी चुप (Chup) से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने जा रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही फ्री पब्लिक स्क्रीनिंग की अनाउंसमेंट की है, जिसके बाद आम जनता भी रिलीज के पहले फिल्म को देख सकेगी। आपको यहां बता दिया जाए की यह ऑफर सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध होगा। यह जानकारी खुद एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) और फिल्म के मेकर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को दी है। जिसमे एक्टर ने फिल्म की फ्री पब्लिक स्क्रीनिंग का प्रोसेस बताया।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल
फिल्म की मुफ्त स्क्रीनिंग मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, कोच्ची कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई में रखी जाएगी। फिल्म की स्क्रीनिंग बुकिंग 19 सितंबर को 12 बजे से शुरू हो गई। 18 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले लोग इस स्क्रीनिंग के लिए बुकिंग कर सकते हैं। एक यूजर आईडी से केवल 2 टिकट ही बुक किए जा सकते हैं। ये बुकिंग बुक माय शो पर जाकर कर सकते हैं। फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग 22 सितंबर को रिलीज के एक दिन पहले देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे
यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में लंबे समय बाद सनी देओल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सलमान के रोल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है, यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म होगी। 23 सितंबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा
https://youtu.be/fZcGOFjZsSs






