Wall Collapsed: दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत, 9 से ज्यादा घायल, ठेकेदार गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

नोएडा। Wall Collapsed: नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन 100 मीट लंबी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत की हो गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसा नोएडा के सेक्टर 21 जलवायु विहार में हुआ है। हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना है और एक गंभीर रूप सेघायल है। सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए VIDEO वायरल

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मामले में ठेकेदार गुलमोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक आवासीय सोसायटी की बाहरी दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है। दीवार के रेनोवेशन का काम चल रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। डीएम सुहास एलवाए के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने जल वायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य का ठेका सेक्टर 21 में दिया था। हमें बताया गया है कि जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, दीवार गिर गई। इसकी जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर दो गुटों में चले लात घूंसे

जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में प्रत्येक में 2 मौतों (कुल 4) की जानकारी प्राप्त हुई; सत्यापित किया जा रहा है। वहीं नोएडा अथॉरिटी ने मुआवजे का ऐलान किया। जो नियम होगा, उसके मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गौतमबुद्धनगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। CMO की ओर से किए ट्वीट में कहा गया सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हास्टल में नहाती लड़कियों का VIDEO VIRAL, हुआ बड़ा खुलासा

https://youtu.be/fZcGOFjZsSs













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *