Brahmastra Movie: Brahmastra फिल्म में इस एक्टर ने नहीं लिया था कोई पैसा, Director ने किया खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read
alia bhatt and ranveer kapoor

डेली संवाद। Brahmastra Movie: ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने हाल ही में एक खुलासा किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फ्री में काम किया था मतलब उन्होंने कोई भी फीस चार्ज नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए आलिया ने भी बहुत कम पैसे लिए थे। दरअसल, कुछ लोग इस फिल्म को हिट मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं हैं, क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था। ब्रह्मास्त्र में रणबीर अग्निअस्त्र बने हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

”मैं मानता हूं कि इसके बगैर हम ये फिल्म को बना ही नहीं पाते। ये बहुत बड़ी चीज है क्योंकि ऐसा संभव नहीं होता। मुझे नहीं पता ऐसा कितने और लोगों ने किया होगा.” मालूम हो, अयान मुखर्जी को मूवी ब्रह्मास्त्र बनाने के लिए 10 साल लगे थे। अयान मुखर्जी की इतने सालों की मेहनत रंग लाई है। मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. वीएफएक्स की तारीफ हो रही है, अयान के निर्देशन में कमियां जरूर निकाली जा रही हैं. इस पर बोलते हुए अयान ने कहा है कि वे पार्ट 2 में इसकी भरपाई करेंगे और ऑडियंस को ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट से बेहतर फिल्म देंगे।

ये भी पढ़ें: LPU में छात्र ने की आत्महत्या, सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे

इसपर रणबीर कपूर कहते है एक्चुअली मैंने किया है। यह फिल्म जिंदगी भर के लिए मेरी इक्विटी है, मैं फिल्म के लिए एक प्रोड्यूसर भी हूं। मेरा नजरिया और सोच लंबे वक्त के लिए हैं। मैंने पार्ट 1 के लिए पैसे नहीं लिए, लेकिन जो विश्वास है कि यह फिल्म तीनों पार्ट में जितनी कमाई करेगी, वो एक एक्टर के तौर पर फीस और दूसरी किसी चीज से परे है।” इसके साथ ही यह भी बताया कि यह फिल्म 400 करोड़ के बजट में नहीं बल्कि 650 करोड़ के बजट में बनी है।

Mahakal Corridor Ujjain। भव्य महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार

https://youtu.be/TjmneH-2U90














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *