Ukraine News: मदद का दावा करने के बाबजूद भी Israel ने नहीं भेजे हथियार- Ukraine President Zelenskyy

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद। Ukraine News: 20 फरवरी को यूक्रेन (Ukarine) और रूस (Russia) का युद्ध शुरू हुआ था। जो अभी तक चला जा रहा है अब यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक फ्रांसीसी पत्रकार को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया है कि इज़राइल उनको हथियार नहीं दे पा रहा है। उन्होंने गज़ा में फलस्तीनी चरमपंथियों के रॉकेट इंटरसेप्ट करने में इस्तेमाल होने वाले इज़राइल के इरोम डोम सिस्टम का ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इज़राइल को क्या हो गया है। मैं बहुत हैरान हूं क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इज़राइल ने हमें एयर डिफ़ेंस सिस्टम क्यों नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

उन्होंने मार्च में हथियार भेजने की इज़राइल की अनिच्छा पर नाराज़गी जताई थी। उन्होने बताया कि इज़राइल ने हमसे कहा था कि जितना हो सकेगा वो यूक्रेन की मदद करेगा। इसी के साथ ही इज़राइल ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की आलोचना भी की थी। लेकिन वह यह भी नहीं चाहता था की रूस के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण हों। क्योंकि रूस सीरिया में दखल रखता है जहां इज़राइली सेनाएं लगातार ईरान समर्थित मिलिशिया पर हमले करता रहा है।

ताज महल से पहले जहांगीर ने नूरजहां की मोहब्बत में जालंधर जिले में बनवाया था नूरमहल

https://youtu.be/mx_uJlO4jtg















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *