डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को वादा किया था कि अगर गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पंजाब की तरह गुजरात में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। और वहीं दूसरी तरफ जालंधर में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ने देश भगत यादगार हाल में राज्य सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
जिस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के पुतले बना कर उसमे आग लगाकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि आप सरकार बाहर के राज्यों में बयान दे रही है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाएगा लेकिन पहले वह इसको पंजाब में तो लागू कर ले। सिर्फ विचार करने से कुछ नहीं होगा उसको लागू भी करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने इसके अगले चरण में 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के हलके धूरी में राज्य स्तरीय बैठक करने का फैसला लिया गया।
ताज महल से पहले जहांगीर ने नूरजहां की मोहब्बत में जालंधर जिले में बनवाया था नूरमहल
https://youtu.be/mx_uJlO4jtg






