डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू बीती रात मानसा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दीपक टीनू ए कैटेगरी का गैंगस्टर है। भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने मान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर दीपक टीनू को बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया है लेकिन दीपक टीनू पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
ग्रेवाल ने कहा कि क्या अब पंजाब में स्लीपर सेल बन गए हैं। केंद्र एजेंसी की जाँच करें। दीपक टीनू को कई खुलासे करने पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री मान पर भी हमला बोला और कहा कि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात में गरबा पर नाच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को बेहतरीन सरकार की जरूरत है। ग्रेवाल ने कहा कि पहले चन्नी जहां भी बकरी लेकर जाता था वही काम करता था, कभी भांगड़ा खेलने लगता था। अब यही काम मुख्यमंत्री भगवंत मान कर रहे हैं।
आखिर डालर इतना मजबूत क्यों हो रहा है। देखें VIDEO
https://youtu.be/9Kf9SX1O7Vg






