Punjab Politics: आप MLA और पूर्व विधायक की पत्नी आपस में भिड़े, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए जमकर आरोप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Politics: लुधियाना निगम हाउस में आज मेटिंग में उस दौरान हंगामा हो गया जब विधायक आशू की पत्नी ने कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के लिए बात रखी। देखते देखते बात इतनी बढ़ गई की आप विधायक गुरप्रीत गोगी और विधायक आशू की पत्नी आपस में भिड़ गए और मुलाजिमों को पक्के करने के प्रस्ताव पर जमकर बहस हुई। विधायक आशू की पत्नी ने आप विधायक गुरप्रीत गोगी पर आरोप लगाए। जिससे आप विधायक भड़क गए और उन दोनों में मीटिंग में ही जमकर बहस होने लगी।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने को लेकर आप विधायक और ममता आशू की पत्नी ओर से अपनी अपनी बात रखी गई। बैठक के दौरान विधायक आशू की पत्नी ममता आशू ने विधायक गुरप्रीत गोगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जिन कच्चे मुलाजिमों को पक्का कराने के नाम लिस्ट में लिखकर लाए है। वह इनके चहेतों के नाम है जिन्हें पक्का किया जा रहा है। इसके साथ ही मृतकों के नाम शामिल है। दूसरी तरफ आप विधायक गुरप्रीत गोगी ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सारे आरोप बेबुनियाद है और ममता आशू मेरे काम में दखअंदाजी कर रही है।

तीर कमान से नहीं मोबाइल के जरिए रावण दहन, छात्रों का कमाल देख आप भी रह जाएंगे हैरान

https://youtu.be/_5yOy6gCvyw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *