Punjab News: हैलो मैं, CM भगवंत मान का रिश्तेदार बराड़ बोल रहा हूं, मेरे बंदे का काम न किया तो ट्रांसफर करवा दूंगा, पढ़ें सीएम के रिश्तेदार की सच्चाई

Daily Samvad
1 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: खबर आ रही है जालंधर से, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का रिश्तेदार बनकर एक नेता द्वारा अधिकारी से दुर्व्याहार किया है। उस नेता के नाम के पीछे बराड़ लगता है। वह जालंधर कैंट के एक बड़े अधिकारी के पास गया।

उसने अधिकारी के साथ गलत व्यावहार किया और उसे धमकी दी कि मैं तुम्हारा तबादला करा दूंगा। उसने अपने आप को सी.एम. मान का रिश्तेदार बताया था। जब वह चला गया तो सच सामने आया कि वह सी.एम. मान का कोई रिश्तेदार नहीं है। वह सिर्फ अपना काम निकलवाने के लिए यह सब बोल रहा था।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

आपको बता दें नेता बराड़ ने पहले आम आदमी पार्टी की बुराई करते हुए जालंधर प्रेस कॉन्फ्रैंस करके कह चुका था कि मोहाली में राघव चड्ढा ने टिकट 9 करोड़ रुपए में बेची है जिसकी जांच होनी चाहिए। इसके बाद जैसे कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई उसके बाद यह ‘आप’ में शामिल हो गया।

तीर कमान से नहीं मोबाइल के जरिए रावण दहन, छात्रों का कमाल देख आप भी रह जाएंगे हैरान

https://youtu.be/_5yOy6gCvyw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *