California Kidnapping: अमेरिका में किडनैप किए गए पंजाबी परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ला। California Kidnapping: कुछ दिन पहले अमरीका के कैलिफोर्निया से अपहरण किए गए भारतीय परिवार (Indian) के 4 सदस्यों की हत्या हो चुकी है। जिसकी पुष्टि वहां की पुलिस ने की है। वह पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव हरसीपिंड के रहने वाले थे।

इसके साथ ही अपहरण करने वाले अमेरिकन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों में आठ माह की आरोही, जसलीन, जसदीप और अमनदीप शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों के शव इंडियाना रोड स्थित एक बाग से बरामद की गई थी।

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील

साऊथ हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से चारों का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसे तब पकड़ा गया जब वह अपहृतों का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार होने पर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया, उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पीड़ितों के माता-पिता मंगलवार देर रात अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे।

तीर कमान से नहीं मोबाइल के जरिए रावण दहन

https://youtu.be/_5yOy6gCvyw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *