E-Auction: बठिंडा और अबोहर में प्रमुख जायदादों की ई-नीलामी 20 अक्तूबर से

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बठिंडा। E-Auction: बठिंडा विकास अथॉरिटी (BDA) द्वारा 20 से 31 अक्तूबर, 2022 तक बठिंडा और अबोहर में स्थित प्रमुख शहरी जायदादों की ई-नीलामी की जाएगी। इस सम्बन्धी विवरण साझे करते हुए आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा विकास अथॉरिटी द्वारा 26 रिहायशी प्लॉटों, 24 एस.सी.ओ. साईटों, निरवाणा एस्टेट बठिंडा में 5.72 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली एक स्कूल साइट और अर्बन एस्टेट, फेज-2 बठिंडा में 19.40 करोड़ रुपए की आरक्षित कीमत वाली एक मल्टीप्लेक्स साईट की ई-नीलामी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश

प्रवक्ता ने बताया कि इन जायदादों का कब्ज़ा सफल बोलीदाताओं को बोली की कुल कीमत का 25 फ़ीसदी का भुगतान करने पर सौंपा जाएगा। बकाया राशि 9.5 फ़ीसदी सालाना ब्याज दर पर किस्तों में भुगतान करनी पड़ेगी। इन जायदादों के विवरणों के अलावा नियम और शर्तें पोर्टल www.puda.e-auctions.in पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक बोलीदाताओं को नीलामी पोर्टल पर साईन-अप करके उपभोक्ता आई.डी. और पासवर्ड प्राप्त करना होगा। इसके उपरांत बोलीदाताओं को नैट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ आर.टी.जी.एस. / एन.ई.एफ.टी. के द्वारा रिफंडेबल/ अडजस्टेबल योग्यता फीस जमा करवानी पड़ेगी।

अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO

https://youtu.be/CdcO1l6OASk















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *