Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में इको फ्रेंडली दीपावली सप्ताह का शुभारंभ

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन व इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में इको फ्रेंडली दीवाली’ मनाने के लिए ‘फेस्ट ऑफ फेस्टिविटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कैम्पस के विद्यार्थियों के साथ-साथ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (जीएमटी, लोहारां) और द रॉयल वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ढेर सारी गतिविधियाँ आयोजित की गई। इस अवसर पर कैम्पस को आकर्षक रंगोली डिजाइनों, जीवंत रंगों और अन्य अलंकरणों से सजाया गया।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

छात्रों ने हर गतिविधि में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने ‘प्ले विद कलर्स’ गतिविधि में सुंदर और रचनात्मक रंगोली तैयार की और ‘स्लेश द कैनवस’ गतिविधि में अपने कलात्मक कौशल का परिचय दिया। एक विशेष प्रतियोगिता ‘कुकिंग विदाउट फायर’ आयोजित की गई, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के मास्टर शेफ ने नमकीन, मीठे और पेय व्यंजनों में अपनी इनोवेशन का प्रदर्शन किया।

छात्रों के सजावट कौशल को प्रदर्शित करने के लिए ‘एन्हांस यूअर कॉर्नर्स’ और ‘तोरण मेकिंग’ गतिविधियों का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने दीवाली उत्सव के लिए सजावटी वस्तुओं का निर्माण किया। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों से कैंडल डेकोरेशन तथा कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने ‘क्रैकर्स आर ऑफ नो यूज़’,दे आर जस्ट एनवायरनमेंट अब्यूस’, ‘सेलिब्रेट अ सेफ दीवाली’आदि स्लोगन लिखे।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

डॉ. शैलेश त्रिपाठी, डायरेक्टर द्वारा इस तरह के एक अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांस्कृतिक टीम के प्रयासों की सराहना की गई। शर्मिला नाकरा, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स ने कहा कि पूरा परिसर सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह के साथ गूंज रहा है, उम्मीद है कि यह दिवाली सभी के जीवन में अत्यधिक शांति और समृद्धि लाएगी।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *