डेली संवाद, पटियाला। Navjot Singh Sidhu: आज नवजोत सिंह सिद्धू को लुधियाना की एक कोर्ट में पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ दायर मामले में गवाह के तौर पर पेश होना है। लेकिन अभी इसपर असमंजस बना हुआ है कि आज सिद्धू कोर्ट में पेश हो पाएंगे जा नहीं क्योंकि पेश होने से पहले सिद्धू का मेडिकल करवाया जा रहा है जोकि सुबह से लेकर अभी तक चल ही रहा है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
सूत्रों से जानकरी मिली है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सिद्धू को अदालत में पेश किया जाएगा अगर वह फिट हुए तो फिर ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बात दे कि आशु के खिलाफ बर्खास्त डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों ने जांच के दौरान परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया था। उस समय नवजोत सिद्धू भी पंजाब सरकार में मंत्री थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। इसको लेकर उन्होंने पटियाला सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र भी लिखा था। अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश जारी कर दिए थे। नवजोत सिंह रोड रेज के एक मामले में सिद्धू अभी पटियाला सेंट्रल जेल में बंद थे।
अपने घर से पैदल भागे नगर निगम के कमिश्नर, देखें वीडियो
https://youtu.be/_NsqPBXdrAY






