Bank Holidays: कल से इतने दिन तक बंद रहेंगे बैंक, नहीं मिल पाएंगी ये सेवाएं

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। Bank Holidays: दीवाली त्यौहार को लेकर बाजार में रौनक है। धनतेरस इस पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है और भाई दूज रोशनी के त्योहार का आखिरी दिन है। ऐसे में अगर आपका बैंकिंग से संबंधित कोई काम अटका हुआ है तो अगले कुछ दिन यह काम अटका ही रहेगा।

ये भी पढ़ें: आधी रात को नगर निगम टीम ने प्रतापबाग में 3 शोरूम किए सील

जानकारी के मुताबिक कुछ शहरों में 22 अक्टूबर से लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 24 अक्टूबर को गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। हम आपको बताते हैं कि किस दिन और कहां बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

लगातार छह दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 22 अक्टूबर को धनतेरस के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे। यह महीने का चौथा शनिवार भी है।
  • 23 अक्टूबर को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहते हैं।
  • 24 अक्टूबर: काली पूजा/दीपावली/दिवाली (लक्ष्मी पूजन)/नरक चतुर्दशी के कारण बैंकों की छुट्टी है। इस दिन गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अक्टूबर को देश के अलग-अलग इलाकों में लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजाके कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
  • 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 अक्टूबर को भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

आपको नहीं मिलेंगी ये सर्विसेज

आपको बता दें कि आज के बाद आपको बैंकों की कई सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। कैश जमा करने, कैश निकालने या बैंक ब्रांच में जाकर पूछताछ या लॉकर एक्सेस करने जैसी सुविधाएं आपको नहीं मिल पाएंगी। कई बार इतनी लंबी छुट्टी के दौरान एटीएम में कैश खत्म होने की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में बेहतर है कि आप पहले से अपनी जरूरत के हिसाब से कैश निकालकर रखें।

भगवंत मान ने दिया पंजाब को दीवाली तोहफा, देखें

https://youtu.be/-qo7k62lZI0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *