नई दिल्ली। Congress Steering Committee News: कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कार्यभार संभालने के बाद एक्शन में आ गए हैं। देर शाम बुधवार को उन्होंने 47 सदस्यीय संचालन समिति (Congress Steering Committee) का गठन किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: AAP नेता, CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
खरगे के अध्यक्ष की कमान संभालने के तुरंत बाद परंपरा के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। परंपरा के मुताबिक नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद सीडब्ल्यूसी भंग कर दी जाती है और पार्टी के कामकाज के संचालन के लिए सीडब्ल्यूसी की जगह स्टीयरिंग कमेटी बनाई जाती है।
इन नेताओं को कमेटी में दी जगह

एआईसीसी महासचिव (संगठन) के एक कम्युनिकेशन के अनुसार, समिति के सदस्यों में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह शामिल हैं। वेणुगोपाल ने आदेश में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद XV (बी) के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति का गठन किया है, जो कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर काम करेगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई
सीडब्ल्यूसी कांग्रेस का सर्वोच्च फैसले लेने वाला निकाय है। संचालन समिति अब पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के चुनाव के अनुसमर्थन तक सभी फैसले लेगी, जिसमें सभी पीसीसी प्रतिनिधि शामिल होंगे। कांग्रेस का पूर्ण सत्र अगले साल मार्च में होने की संभावना है।
अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें
https://youtu.be/Pnku2BrDCb0







