डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके के वार्ड-16 में पड़ते एकता नगर में ट्यूबवेल खराब होने पर आम आदमी पार्टी के नेता दीनानाथ प्रधान ने अपनी टीम के साथ खुद के पैसे से वाटर टैंकर की व्यवस्था की। उन्होंने ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए निगम अधिकारियों से बात की है, जल्द ही ट्यूबवेल ठीक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: AAP नेता, CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
वार्ड-16 के AAP नेता दीनानाथ प्रधान ने बताया कि एकता नगर में लगा ट्यूबवेल खराब हो गया है। जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई, अधिकारियों के मुताबिक ट्यूबवेल ठीक होने में समय लगेगा। जिससे दीनानाथ प्रधान और उनकी टीम ने खुद अपने पैसे से एकता नगर में पानी का टैंकर मुहैया करवाया।
दीनानाथ प्रधान ने बताया कि एकता नगर में जल्द ही ट्यूबवेल ठीक हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने निगम अधिकारियों से बात की है। साथ ही सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा से बात की है। विधायक रमन अरोड़ा ने तत्काल निगम कमिश्नर को फोन कर के ट्यूबवेल ठीक करवाने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई
दीनानाथ प्रधान ने बताया कि उनकी टीम एकता नगर में घर-घर जाकर पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास कर रही है। इसलिए गलियों में कई वाटर टैंकर मुहैया करवाए गए। ये वाटर टैंकर उनकी टीम द्वारा खुद के पैसे से मंगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली की छुट्टी के कारण ट्यूबवेल रिपेयर होने में देरी हुई है, अब रिपेयर हो रहा है।
अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें
https://youtu.be/Pnku2BrDCb0







