Punjab News: नगर निगम के पूर्व कमिश्नर को कोर्ट ने जारी किया समन, पढ़ें बड़ी खबर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: मोहाली से बड़ी खबर है। खबर है कि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जगजीत सिंह की अदालत ने नगर निगम के पूर्व कमिश्नर डा. कमल कुमार के खिलाफ समन जारी किया है। ये समन विकास कार्यों के दौरान शहर में लगे वृक्षों को पहुंचे नुकसान मामले में जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

जानकारी के मुताबिक समन जारी करते हुए अदालत ने पूर्व कमिश्नर को 29 नवंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट 2019 की धारा 26 के तहत जारी किए गए हैं।

एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी मोहाली के जनरल सचिव आरएस बैदवान ने बताया कि नगर निगम की तरफ से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के दौरान गलियों और सड़क किनारे खड़े वृक्षों का नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं दूसरी तरफ, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अनुसार किसी भी पेड़ के आसपास की जगह पक्की करते समय उसकी जड़ों के पास एक मीटर जगह छोड़नी जरूरी होती है।

ये भी पढ़ें:  बत्रा पैलेस के मालिक की 15 अवैध दुकानों पर चली निगम की डिच

उन्होंने बताया कि वृक्षों के नुकसान की इस कार्रवाई के खिलाफ सोसायटी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट में केस डाला हुआ था। इस पर ट्रिब्यूनल की तरफ से निर्देश जारी करके नगर निगम को हिदायत की थी कि विकास कार्यों के दौरान वृक्षों की जड़ों को बचाने के लिए चारों तरफ एक मीटर जगह छोड़नी जरूरी है। इसके बावजूद नगर निगम ने वृक्षों को नुकसान पहुंचाया।

इसके बाद सोसायटी ने नगर निगम के उस समय के कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के खिलाफ मोहाली अदालत में केस डाला था। सुनवाई के दौरान मानयोग अदालत ने नगर निगम के पूर्व कमिश्नर को 29 नवंबर को निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया है।

बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई, ATP को धमकी, पुलिस पर ताना मुक्का?

https://youtu.be/PRBaX60mWrA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *