डेली संवाद, जालंधर। Spa Center in Jalandhar: पुलिस की मेहरबानी से जालंधर के सबसे पाश इलाके मॉडल टाऊन के हालात बदतर होते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि शहर का सबसे रईश एऱिया आज स्पा सैंटरों और मसाज पार्लरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के कारण बदनाम होता जा रहा है। माडल टाउन जैसे एरिया में एक तेजतर्रार महिला पुलिस अधिकारी को कमान दी गई है, फिर से गलत धंधों पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
जालंधर में इस समय कई इलाके में थाईलैंड-बैंकॉक और मलेशिया जैसी स्पा सैंटरों और मसाल पार्लरों की बाढ़ आ गई है। माडल टाउन ही नहीं, छोटी बारादरी, अर्बन एस्टेट, सूर्या एंक्लेव, रामामंडी, 66 फुटी रोड, कूल रोड जैसे इलाके में खुले स्पा सैंटर और मसाज पार्लरों में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्ऱवाई नहीं कर रही है।
शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन क्षेत्र में खुले स्पा सेंटर फिर से सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। इन स्पा सैंटरों के साथ-साथ आपको इन गैर कानूनी शारीरिक क्रियाओं की आपूर्ति हेतू स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी आभार जताना होगा क्योंकि पुलिस की मदद के बिना मसाज के नाम पर देह सुख प्राप्त करना कम से कम जालंधर में तो मुमकिन नहीं।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
स्पा सेंटर मॉडल टाउन क्षेत्र में काफी चल रहें हैं। खास बात यह है कि ये सभी स्पा सेंटर कथित तौर पर पुलिस की नजरों के ठीक नीचे और पूरी क्षत्रछाया में चल रहें हैं। हैरानी की बात यह भी है कि इस सारे ठरकी धंधे का पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर एरिया के उच्च अधिकारियों तक को पता है फिर भी चंद रुपयों के लालच में देश की जवानी को कथित तौर पर गलत दिशा दी जा रही है।
पराली जलाने पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, देखें
https://youtu.be/m4ng8FF2KDc






